पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम के सम्मान में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
आज पूर्व पीएम के आवास पर उनके पार्थिक देह को नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि के बाद कल उनके शरीर को कांग्रेस कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जहां आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। इसके बाद कल ही पूर्व पीएम की बेटियों के अमेरिका से आने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि, अंतिम संस्कार कहां होगा, इसका फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा लिया जाएगा।
दरअसल, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। घर पर बेहोश होने के बाद कल रात 8:6 बजे उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया था, जहां 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। 2004 में वे देश के 14वें प्रधानमंत्री चुने गए थे।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनसे (मनमोहन सिंह) से मुलाकातों के दौरान हुई चर्चाएं सदा स्मरण रहेंगी। पूर्व प्रधानमंत्री बहुत ही सहज थे और वो हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर दल के व्यक्ति के साथ संपर्क में रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली के आने के बाद उनसे मुलाकात होती रही। ये मनमोहन सिंह ही थे, जिन्होंने वित्तीय संकट से गिरे देश को एक नई अर्थव्यवस्था की राह को प्रशस्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश पूर्व प्रधानमंत्री के देश के प्रति उनके कमिटमेंट को हमेशा याद किया जाएगा। उनका पूरा जीवन ही सादगी और ईमानदारी की मिशाल था।
टिप्पणियाँ