तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने प्रदेश की अन्ना यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ बलात्कार के मामले में डीएमके सरकार के खिलाफ विरोध तेज कर दिया है। उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए ऐलान किया कि जब तक वो डीएमके सरकार को सत्ता से उखाड़ नहीं फेंकेगे चप्पल नहीं पहनेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने गंभीर आरोप लगाए कि बलात्कार का आरोपी ज्ञानसेकरन एक आदतन अपराधी है और डीएमके का करीबी है। इसीलिए पुलिस ने उसे राउडी लिस्ट में शामिल नहीं किया। भाजपा नेता का आरोप है कि पीड़िता की पहचान उजागर करने के ही इरादे से पुलिस ने जानबूझकर पीड़िता की एफआईआर को लीक किया गया। पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई कहते हैं कि पुलिस ने एफआईआर को कुछ इस तरह से लिखा है कि पीड़िता को ही शर्मिंदगी का सामना करना पड़े।
अन्नामलाई ने युवती से बलात्कार के विरोध में खुद को 6 कोड़े मारने और 48 दिन के व्रत का ऐलान किया है। साथ ही उनका कहना है कि वो इस दरमियान भगवान मुरुगन के 6 धामों की भी यात्रा करेंगे। साथ ही कहा कि मैं ऐसी राजनीति पर थूकता हूं, जो कि लोगों की मदद करने की जगह उन्हें बांटने की कोशिशें करती है। डीएमके सरकार उत्तर-दक्षिण करके लोगों को बांट रही है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता से बलात्कार करने वाला ज्ञानसेकरन 15 मामलों में आरोपी है। वो एक आदतन अपराधी है। बावजूद इन सबके पुलिस ने उस पर नजर नहीं रखी। इसके साथ ही आरोपी के सियासी रसूख को इस तरह से समझा जा सकता है कि भाजपा ने एक तस्वीर जारी की है, जिसमें वो प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ एक कार्यक्रम में स्टेज पर दिख रहा है।
Leave a Comment