विश्व

ईरान में 2024 में हिजाब का विरोध करने वाली 644 महिलाओं पर हुई कार्रवाई : रिपोर्ट

इन 644 गिरफ्तारियों में से 618 गिरफ्तारी ऑपरेशन नूर से संबंधित थी।

Published by
Kuldeep singh

ईरान में इस्लामिक कट्टरपंथ अपने चरम पर है। वहां की मसूद पजेशकियान की अगुवाई वाली सरकार हिजाब लागू करने के लिए उतावली है। वह ऑपरेशन नूर के जरिए लगातार महिलाओं को प्रताड़ित कर रही है। ताजा मामले में मानवाधिकार उल्लंघन पर अमेरिका स्थित मानवाधिकार समूह HRNA ने दावा किया है कि 2024 में हिजाब का विरोध करने के मामले में 644 महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 644 गिरफ्तारियों में से 618 गिरफ्तारी ऑपरेशन नूर से संबंधित थी। इसी साल अप्रैल में जारी किए गए ऑपरेशन नूर का बेजा इस्तेमाल करते हुए ईरान की कथित मॉरल महिलाओं का लगातार दमन कर रही है।

 

Share
Leave a Comment

Recent News