ईरान में इस्लामिक कट्टरपंथ अपने चरम पर है। वहां की मसूद पजेशकियान की अगुवाई वाली सरकार हिजाब लागू करने के लिए उतावली है। वह ऑपरेशन नूर के जरिए लगातार महिलाओं को प्रताड़ित कर रही है। ताजा मामले में मानवाधिकार उल्लंघन पर अमेरिका स्थित मानवाधिकार समूह HRNA ने दावा किया है कि 2024 में हिजाब का विरोध करने के मामले में 644 महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 644 गिरफ्तारियों में से 618 गिरफ्तारी ऑपरेशन नूर से संबंधित थी। इसी साल अप्रैल में जारी किए गए ऑपरेशन नूर का बेजा इस्तेमाल करते हुए ईरान की कथित मॉरल महिलाओं का लगातार दमन कर रही है।
Leave a Comment