दिल्ली

महिला सम्मान योजना लागू नहीं: आम आदमी पार्टी के दावे की दिल्ली महिला आयोग ने ही खोल दी पोल

दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तावित मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है।

Published by
Mahak Singh

दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तावित मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। दिल्ली महिला आयोग ने अखबारों में विज्ञापन जारी कर स्पष्ट किया है कि ये योजनाएं अभी तक अधिसूचित नहीं हुई हैं। जनता को आगाह किया है कि किसी को भी बैंक खाता, वोटर कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज न सौंपें, क्योंकि इससे धोखाधड़ी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने का दावा किया था। ऐसे में दिल्ली महिला आयोग के बयान ने आप के दावों की पोल खोल दी है।

फर्जीवाड़े की संभावना

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने समाचार पत्रों में सार्वजनिक नोटिस जारी किया। इन नोटिसों में कहा गया है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ राजनीतिक दल और लोग इन योजनाओं के नाम पर फर्जी तरीके से नागरिकों की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।

महिला सम्मान योजना

महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने नोटिस में कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि एक राजनीतिक पार्टी महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा कर रही है। विभाग ने साफ किया कि दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना अभी तक अधिसूचित नहीं हुई है।

“जब भी इस योजना को अधिसूचित किया जाएगा, आवेदन के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की जाएगी, जहां पात्रता शर्तों और नियमों को विस्तार से बताया जाएगा।”

संजीवनी योजना

इसी प्रकार, संजीवनी योजना के संदर्भ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने भी कहा कि यह योजना अभी लागू नहीं हुई है। इसके नाम पर किसी से व्यक्तिगत जानकारी, जैसे बैंक डिटेल, वोटर कार्ड, फोन नंबर आदि, साझा करने से बचने की सलाह दी गई है।

फर्जीवाड़े की आशंका और जनता के लिए चेतावनी

सरकार ने नागरिकों को आगाह किया है कि यदि कोई व्यक्ति या संगठन पंजीकरण फॉर्म मांग रहा है, तो यह फर्जीवाड़ा हो सकता है।

बैंक डिटेल्स या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा करने पर साइबर अपराध और धोखाधड़ी की संभावना है। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि ऐसी जानकारी साझा करने से कोई नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी, न कि विभाग की।

आतिशी की गिरफ्तारी

इस विवाद के बीच, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने अपने एक्स प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-

महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर ये लोग परेशान हो गए हैं। अगले कुछ दिनों में फर्जी मामले बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई है। केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि ‘आप’ के वरिष्ठ नेताओं पर छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। दिल्ली सरकार की इन योजनाओं ने जनता के बीच बड़ी उम्मीदें जगाई हैं। लेकिन योजनाओं की अधिसूचना से पहले ही विवाद खड़ा होना जनता के लिए चिंता का विषय बन गया है। महिला सम्मान योजना महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का वादा करती है।

संजीवनी योजना बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की योजना है। इन योजनाओं को लेकर जारी विवाद ने न केवल आम जनता को असमंजस में डाला है, बल्कि राजनीतिक माहौल को भी गर्म कर दिया है।

Share
Leave a Comment