कालागढ़ (पौड़ी गढ़वाल) राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के कड़े निर्देशों का पालन करते हुए पौड़ी जिला प्रशासन के बुलडोजरों ने सरकारी जमीन पर कब्जे हटा दिए। डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि कालागढ़ में राम गंगा जल विद्युत परियोजना,सिंचाई विभाग द्वारा इस्तेमाल में ली गई जमीन को एक मियाद पूरी हो जाने के बाद कालागढ़ टाइगर रिजर्व में वापस किया जाना था। उक्त भूमि पर अवैध रूप से कई परिवार रह रहे थे, जिन्हे हटाया जाना था। ये मामला 2018 से लंबित चल रहा था। डीएम ने बताया कि यहां 72 मकान चिन्हित किए गए थे जोकि खंडहर में थे, इनमें काबिज लोगों को नोटिस देकर मुनादी करवा कर हटने को कहा था, आज उक्त जर्जर भवन ध्वस्त कर दिए गए है। शेष भवनों को भी खाली करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हर हाल में हटाना होगा, इसकी जानकारी एनजीटी को देनी होगी।
श्री चौहान ने बताया कि उक्त भूमि को कालागढ़ टाइगर रिजर्व (कार्बेट) को वापिस दिया जाएगा ताकि ये इलाका एक बार फिर से जंगल में तब्दील हो सके। उल्लेखनीय है कि उक्त सरकारी भूमि कॉर्बेट पार्क के कालागढ़ गेट से लगी हुई है, यहां सरकारी भवन भी थे जिन्हें पहले ही खाली करवा दिया गया था। जानकारी के मुताबिक जो लोग यहां रह रहे थे उन्होंने पहले से यूपी में अपने घर दुकानों बना ली थी क्योंकि उन्हें पता था कि एक दिन उन्हें यहां से हटाया जाएगा। आज उन्हीं खाली पड़े जर्जर भवनों को बुलडोजरों में मिट्टी में मिला दिया।
आज सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स,फायर ब्रिगेड, जेसीबी और बुलडोजरों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। यहां अतिक्रमण करने वालो के संरक्षण में भारतीय किसान यूनियन के कुछ लोगों ने हल्का विरोध भी किया जिसे प्रशासन ने खामोश करते हुए उन्हें वहां से हटा दिया। खबर लिखे जाने तक अभियान जारी था।
एसडीएम सोहन लाल और अपार पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बताया जाता है कि कालागढ़ में सैकड़ों हैक्टेयर सरकारी जमीन पर लोगों के अवैध कब्जे है जिन्हे हटाने के लिए एनजीटी राज्य सरकार पर दबाव बनाए हुए है।
टिप्पणियाँ