जम्‍मू एवं कश्‍मीर

पकड़ा गया आतंकी ‘जावेद मुंशी’ : तहरीक-ए-मुजाहिदीन से जुड़े हैं तार, जिहादी साहित्य सहित आपत्तिजनक सामान बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने दक्षिण 24 परगना से तहरीक-ए-मुजाहिदीन आतंकी जावेद मुंशी को गिरफ्तार किया। जानिए गिरफ्तारी की पूरी कहानी

Published by
SHIVAM DIXIT

कोलकाता । जम्मू-कश्मीर पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के संयुक्त अभियान में दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग अस्पताल मोड़ इलाके से तहरीक-ए-मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम जावेद मुंशी है, जो कश्मीर के श्रीनगर का निवासी है।

गिरफ्तारी कैसे हुई?

शनिवार रात जम्मू-कश्मीर एसटीएफ और पश्चिम बंगाल पुलिस ने मिलकर एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस को जानकारी मिली थी की आतंकी जावेद अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आया हुआ है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने जावेद के पास से आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े हुए आपत्तिजनक सामान बरामद किया। जिसमे जिहादी साहित्य और सीडी भी शामिल है। यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता भी मानी जा रही है।

कौन है जावेद मुंशी.?

गिरफ्तार जावेद मुंशी, आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी गतिविधियों के लिए कुख्यात है। जानकारी के अनुसार- जावेद का मकसद आतंकी नेटवर्क का विस्तार करना और युवाओं को कट्टरपंथी बनाना था। बरहाल पुलिस को जावेद से पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है।

Share
Leave a Comment
Published by
SHIVAM DIXIT