वाराणसी। होटल की तीसरी मंजिल से हिंदू युवती के गिरने के मामले में नया मोड़ आ गया है। झारखंड के धनबाद से काशी पहुंचकर पिता ने गंभीर आरोप लगाए है। पिता ने चेतगंज थाने में तहरीर दी है। उन्होंने फुरकान पर आरोप लगाया कि बेटी के साथ होटल के कमरे में पहले मारपीट की। इसके बाद उसने खिड़की से नीचे धकेल दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है। शहर में लोग पूरे प्रकरण को लव जिहाद से जोड़ रहे हैं।
हिंदू युवती के पिता धनबाद के रहने वाले हैं और पूर्व सैन्यकर्मी है। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए युवती 13 दिसंबर को पिता के साथ काशी पहुंची। उसके पिता कैंट स्टेशन से वापस चले गए। युवती को सहेली के साथ रुकना था। उसी ट्रेन से धनबाद के इमामबाड़ा नया बाजार का रहने वाला फुरकान भी आया। बहला-फुसलाकर फुरकान ने उस पर होटल में रुकने का दबाव बनाया। दोनों में दोस्ती और जान-पहचान पहले से ही थी। फुरकान ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2015 – 16 में दोस्ती हुई थी। इसी दरम्यान युवती काशी पढ़ने चली आई। लेकिन फुरकान उसके पीछे लगा रहा। 2024 में पढ़ाई पूरी कर युवती वापस धनबाद लौटी तो फुरकान ने नजदीकियां फिर से बढ़ा ली। फुरकान नहीं चाहता था कि युवती किसी और से बातचीत करे।
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और फुरकान के फोन की कॉल डीटेल की जांच की जा रही है। वहीं बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
टिप्पणियाँ