देहरादून । “पाञ्चजन्य” में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के डीजीपी को निर्देशित किया है कि वो अपने स्तर से मदरसों की गहनता से जांच कराए और अवैध रूप से चल रहे मदरसों की रिपोर्ट एक माह में सीएम कार्यालय को प्रेषित करें।
डीजीपी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि उत्तराखण्ड राज्य में संचालित अवैध मदरसों मे बाहरी राज्यों के बच्चों को पढ़ने की खबरो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ निलेश भरणे ने राज्य के सभी जिलों में मदरसों की गहन जांच के लिए निर्देश निर्गत किए हैं। इन निर्देशों का उद्देश्य अवैध रूप से संचालित मदरसों की पहचान करना, उनके फंडिंग स्रोतों का सत्यापन करना और मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के वास्तविक विवरण की जानकारी प्राप्त करना है।
पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा दिये निर्देश
डा. भरणे द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में राज्य में संचालित सभी मदरसों की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। यह जांच प्रक्रिया बच्चों की सुरक्षा और राज्य में कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
इस जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि सभी मदरसे कानूनी ढांचे के भीतर कार्य करें।
सभी जनपदों को एक माह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Leave a Comment