उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गंजे लोगों के सिर पर दवा लगाकर बाल उगाने का झूठा दावा करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सलमान, इमरान और समीर हैं। बताया जा रहा है कि तीनों दिल्ली और बिजनौर के रहने वाले हैं, जो उत्तराखंड समेत कई राज्यों में लोगों को 20 रुपए फीस लेकर और 300 का तेल बेचकर अब तक लाखों रुपए कमा चुके हैं। आरोपियों ने गंजापन दूर करने की दवा लगवाने के लिए दिन भी तय कर रखा था। ये मेरठ में रविवार और सोमवार को दवाई लगाते थे, जबकि दिल्ली के मंडोला में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दवा लगाई जाती थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कई दिनों से लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में 20 रुपए में गंजापन दूर करने की दवा मिलने और सिर पर बाल उगाने का दावा सुनकर यहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली थी। इस दौरान लोग सिर पर दवाई लगवाने के लिए लाइन में खड़े नजर आए थे। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मेरठ पुलिस ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लिखा कि थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने बाल उगाने की दवा लगाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं।
यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब प्रहलाद नगर के रहने वाले शादाब राव ने इस धोखाधड़ी की शिकायत की। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने बाल उगाने की दवा और तेल दिया था, जिससे कई लोगों को खुजली और एलर्जी की परेशानी हुई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि वह अब तक कई शहरों में कैंप लगा चुके हैं। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि शादाब राव की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य तथ्यों का खुलासा करेगी।
तीनों आरोपियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “दो तो खुद ही गंजे हैं, कौन इनकी दावा लेता होगा।” आयुषी खरे नाम कि यूजर ने लिखा कि जिन लोगों ने तेल खरीदा वो बेवकूफ हैं, ना कि ये ठगी करने वाले..! जब तुम्हें पता है बाल झड़ने के बाद वापिस नहीं आते, तो जितने बचे हैं उनकी ही केयर करो।
टिप्पणियाँ