विश्व

नेपाल:  पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने को ठगी का मास्टरमाइंड बताया, 600 पन्नों की चार्जशीट

पूर्व उपप्रधानमंत्री और पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और संगठित अपराध के आरोप हैं।

Published by
WEB DESK

काठमांडू, (हि.स.)। नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री और पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ जांच कर रहे केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने सोमवार को जिला अदालत पोखरा में 600 पेज का आरोप पत्र दाखिल किया है। चार्जशीट में लामिछाने को सहकारी घोटाले का मास्टरमाइंड बताया गया है। उनके खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और संगठित अपराध के आरोप हैं।

पोखरा के एसपी श्यामबाबू ओलिया ने बताया कि रवि लामिछाने के खिलाफ पूछताछ और जांच पूरी होने के बाद सोमवार को सरकारी वकील के जरिये अदालत में 600 पेज का आरोप पत्र दायर किया गया है। यह आरोप पत्र सिर्फ पोखरा के सूर्यदर्शन सहकारी बैंक घोटाला के मामले में दाखिल किया गया है।

सीआईबी के प्रवक्ता हविंद्र बोगटी ने बताया कि रवि लामिछाने को अरबों रुपये के सहकारी घोटाला में प्रमुख योजनाकार के रूप में आरोप पत्र में नामजद किया गया है। ठगी, जालसाजी, धोखाधड़ी और संगठित अपराध के तहत कानून की धाराएं लगाई गई हैं।

सीआईबी के आरोप पत्र की जिला अदालत के रजिस्ट्रार द्वारा जांच की जा रही है। इस आरोप पत्र को अदालत के आधिकारिक रूप से स्वीकृत किये जाने के बाद संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक रवि लामिछाने की संसद सदस्यता निलंबित हो जाएगी। रवि लामिछाने की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के कुल 21 सांसद हैं। आरोप पत्र दायर होने के बाद संभवतः मंगलवार को उनकी जमानत पर सुनवाई होगी।

Share
Leave a Comment

Recent News