काम की व्यस्तता ऐसी है कि आज कल लोगों के पास कुछ अन्य करने का वक्त ही नहीं होता। इसका असर ये हो रहा है कि बड़ी संख्या में लोग अवसाद ग्रस्त हो रहे हैं। कभी-कभी यही अवसाद दुर्घटना या अपराध का कारण बन जाता है। अब इसी घटना को ले लीजिए कि सूरत के रहने वाले एक नवयुवक, जो नौकरी से परेशान था और उसे छोड़ना चाहता था, लेकिन जब नहीं छोड़ पाया तो उसने अपनी ही उंगलियों को काट लिया।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि सूरत पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि 32 वर्षीय व्यक्ति की उंगलियों का काटा जाना किसी दूसरे के द्वारा किया गया कोई हमला नहीं, बल्कि खुद से किया गया कृत्य था। पुलिस का कहना है कि 8 दिसंबर को अमरोली पुलिस स्टेशन में एक लड़के ने शिकायत दर्ज कराई कि वेदांत सर्किल के पास जब वह लघु शंका करने के लिए रुका तो वो अचानक से बेहोश हो गया। बेहोशी की इसी हालत में किसी ने उसके हाथों की उंगलियों को काट दिया।
युवक की शिकायत पर मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। अब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो युवक ने बताया कि उसके पिता और जिस ज्वेलरी की दुकान पर वो काम करता है उस दुकान के मालिक दोस्त हैं। वहीं पर काम करने के दौरान काम दबाव अधिक बढ़ गया। युवक ने बताया कि काम का दबाव अधिक है, वो नौकरी छोड़ना चाहता है, लेकिन छोड़ नहीं पा रहा था। इसलिए उसने ये तरकीब निकाली। युवक पुलिस को उस तालाब के पास भी ले गया, जहां पर उसने अपनी उंगलियां काटकर और चाकू को फेंका था।
खास बात ये है कि युवक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है। उसने बीई की डिग्री ले रखी है। बहरहाल, पुलिस ने उसकी उंगलियों और चाकू को बरामद कर लिया है। जांच में पता चला है कि युवक 50,000 रुपए कमाता है। शादीशुदा होने के साथ ही वो दो बेटियों का पिता भी है। बहरहाल, पुलिस ने उसके खिलाफ किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया है।
टिप्पणियाँ