दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। इसमें अपराधियों 4 स्कूलों को भेजे के धमकी भरे ईमेल के जरिए 30,000 डॉलर की रंगदारी भी मांगी है। साथ ही धमकी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो बिल्डिंग को बम से उड़ा देंगे।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि आज सुबह दिल्ली के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की ये धमकियां दी गई हैं। इससे पहले सोमवार को भी इसी तरह की धमकियां एक दो नहीं,बल्कि 40 स्कूलों को दी गई थीं। इनमें आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), सफदरजंग का दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका,चाणक्यपुरी में द ब्रिटिश स्कूल, अरबिंदो मार्ग स्थित द मदर्स इंटरनेशनल, बाराखंभा का मॉडर्न स्कूल, डीपीएस वसंत कुंज, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश और सलवान पब्लिक स्कूल सहित पूर्वी दिल्ली के एएसएन, मदर मेरी समेत अन्य को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे।
धमकी देने वाले ने ईमेल में ये भी बताया कि उसने लेड अजाइड पीबी (एन3)2) का इस्तेमाल करके बनाया है। साथ ही ये भी कहा कि उसने बहुत सुरक्षित तरीके से इन स्कूलों में बम फिट कर दिया है। बहरहाल, स्कूलों में बम होने की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच गई हैं। स्कूलों की छानबीन की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ माह पहले भी इसी तरह की घटनाओं में खालिस्तानियों ने सीआरपीएफ स्कूलों को निशाना बनाकर धमाके किए थे।
टिप्पणियाँ