गत 9 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ में भगवा झंडा दिखाकर एक टैम्पो को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। इसमें थाली और थैलियां हैं।
बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से प्रारंभ हो रहे महाकुंभ के दौरान पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए ‘पर्यावरण संरक्षण गतिविधि’ के कार्यकर्ताओं ने थाली और थैलियों का संग्रह किया है। इन्हीं को प्रयागराज भेजने के लिए संघ कार्यालय ‘वसुधा’ के बाहर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर विभाग संघचालक हेमंत जैन, सह प्रांत संयोजक धर्मपाल गोयल, जिला संघचालक अनिरुद्ध सिंह भाटी आदि के सान्निध्य में थाली और थैलियों की पूजा की गई।
इसके बाद केसरिया ध्वज दिखाकर टैम्पो को रवाना किया गया। थाली और थैलियों के संग्रह में कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है।
Leave a Comment