दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के बाद कालिंदी कुंज इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार (11 दिसंबर) को पुलिस ने कालिंदी कुंज में बनी झुग्गियों में जाकर लोगों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की। समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे वहां रह रहे लोगों के दस्तावेजों की जांच करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बांग्लादेश बॉर्डर से घुसपैठ करने वाले लोग दिल्ली आकर भारतीय पहचान पत्र बनवा लेते हैं। ऐसे में उनकी पहचान करना और दस्तावेजों को रद्द करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसको लेकर उपराज्यपाल सचिवालय ने मंगलवार (10 दिसंबर) को मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया था। एलजी सचिवालय ने बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने के लिए दो महीने से अधिक समय तक विशेष अभियान चलाकर समयबद्ध तरीके से मौजूदा नियमों के अनुसार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
यह कदम दरगाह हजरत निजामुद्दीन के मुस्लिम नेताओं और दिल्ली के उलेमाओं के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा एलजी वीके सक्सेना को पिछले हफ्ते दिए गए ज्ञापन के बाद उठाया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने शहर में अवैध प्रवासियों के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई और देश की राजधानी में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
आम आदमी पार्टी का बांग्लादेशी घुसपैठियों पर विश्वास: मनोज तिवारी
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ उपराज्यपाल के आदेश पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “आम आदमी पार्टी की कितनी खतरनाक मानसिकता है। क्या दिल्ली के मतदाता, मतदाता नहीं हैं? क्या दिल्ली के मतदाताओं पर आपका विश्वास नहीं है? आपको अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर विश्वास है? वो कहीं से भी वोटर्स नहीं हो सकते हैं? जो लोग अवैध घुसपैठिए हैं वो वोटर्स कैसे हो सकते हैं?”
मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए आगे कहा, “यहीं तो मैं बार-बार कह रहा हूं। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार जिस तरह के अवैध घुसपैठियों, रोहिंग्या को बसा रही है, यह एक बहुत बड़ा खतरा है और इस पर बहुत बड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।”
अवैध घुसपैठियों की होगी पहचान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में पिछले कुछ सालों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन घुसपैठियों ने जनसंख्या के संतुलन को प्रभावित किया है। दिल्ली पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गई है। इस विशेष अभियान के तहत अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें कानूनी कार्रवाई के तहत बाहर किए जाने की तैयारी है।
टिप्पणियाँ