पंजाब

गौशाला में घुसकर चारे में मिलाया जहर, 22 गोवंश की मौत, विरोध में फगवाड़ा रहा बंद

गोवंशों की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने सोमवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया, जिसका फगवाड़ा के लोगों की ओर से भरपूर समर्थन मिला

Published by
राकेश सैन

फगवाड़ा। रविवार शाम को असामाजिक तत्वों ने गौशाला में घुसकर चारे में विषैली वस्तु मिला दी, जिससे 22 गोवंश की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में सोमवार को फगवाड़ा बंद रहा। घटना को लेकर लोगों में रोष है।

फगवाड़ा में उस समय लोग हैरान हो गए जब श्री कृष्ण गऊशाला, शिव मंदिर, तालाब अरोड़ेयां, मेहली गेट में एक-एक कर गोवंश गिरने लगे। देखते ही देखते 22 गोवंश की मौत हो गई। सूचना जैसे ही हिंदू संगठनों के सदस्यों को मिली तो उनमें आक्रोश फैलता चला गया और लोग गौशाला पहुंचने लगे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश व उनकी पत्नी अनीता सोम प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन हिंदू संगठनों को दिया। हिंदू संगठनों ने सोमवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया, जिसका फगवाड़ा के लोगों की ओर से भरपूर समर्थन मिला। फगवाड़ा के लगभग सभी बाजार सुबह से ही बंद रहे। इस मामले से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें गौशाला में शाम को 5:12 बजे एक युवक व एक महिला गोवंश को कुछ पाउडरनुमा वस्तु डालते दिखाई पड़ रहे हैं। इसके बाद 7:22 बजे से गोवंश गिरने लगे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कुछ लोगों को राउंड अप कर पूछताछ कर रही है। एसएसपी टूरा, डीसी अमित कुमार पांचाल, एसपी रुपिंदर कौर भट्टी, डीएसपी भारत भूषण, एसडीएम जश्नजीत सिंह, तहसीलदार बलजिंदर सिंह घटना का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। सभी सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने गोवंश हत्या की निंदा की।

Share
Leave a Comment