पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के खैरतला गांव में अवैध देसी बम बनाने के दौरान हुए भयंकर विस्फोट ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर की छत पूरी तरह से उड़ गई। घटना के बाद इलाके में डर और तनाव का माहौल है।
रविवार देर रात यह विस्फोट सागरपारा ग्राम पंचायत के खैरतला गांव में हुआ। स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह हादसा मामून मुल्ला के घर में हुआ, जहां कथित तौर पर देसी बम बनाए जा रहे थे। मृतकों की पहचान साकिरुल सरकार (32), मामोन मोल्ला (30) और मुस्तकिन सिख (28) के रूप में हुई है।
मामले की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, विस्फोट के तुरंत बाद स्थानीय लोग घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रास्ते में ही साकिरुल सरकार और मामोन मोल्ला ने दम तोड़ दिया। अन्य घायल घटनास्थल से भाग निकले और पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।
विस्फोट के पीछे की वजह
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच से पता चला है कि मृतक हाल ही में फेंसेडिल की तस्करी में शामिल थे। वहीं, देसी बम बनाने की गतिविधियों को लेकर पहले से संदेह था। बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर जांच कर रहा है, और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है ताकि और कोई घटना न हो।
इलाके में तनावपूर्ण स्थिति
इस घटना के बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोग बेहद डरे हुए हैं। खोइरतला गांव में भारी संख्या में पुलिस और जांच एजेंसियां मौजूद हैं।
यह पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में ऐसा हादसा हुआ है। इसी साल 7 अक्टूबर को बीरभूम जिले में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में सात खनिकों की मौत हो गई थी।
टिप्पणियाँ