शैनन ने संसद से अपील की कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के इस दमन पर बिना वक्त गंवाए गौर किया जाए। वहां हिंदुओं से मारपीट ही नहीं की जाती, उनका जबरन कनवर्जन किया जा रहा है। यही वजह से है कि हिन्दुओें की संख्या अब लुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है।
भारत के एक ओर बांग्लादेश के कट्टर मजहबी जमाती हिंदुओं की जान लेने पर तुले हैं तो दूसरी ओर पाकिस्तान में भी सिंध, पंजाब जैसे राज्यों में हिन्दुओं को कन्वर्ट किया जा रहा है, हिन्दू बच्चियों से जबरन निकाह किए जा रहे हैं और उनके बुनियादी अधिकार तक छीने जा रहे हैं। ब्रिटेन की संसद में इन दोनों ही देशों में हिन्दुओं की पीड़ा को कम करने की मांग गूंजी।
ब्रिटेन की संसद में पाकिस्तान में पांथिक स्वतंत्रता तथा मानवाधिकार पर हिन्दुओं का भी हक का नारा गुंजाने वाले सांसद ने दुनिया से इस बारे में आवाज उठाने की गुहार लगाई है। पाकिस्तान में हिन्दुओं के दमन को लेकर सदन के पटल पर एक प्रस्ताव भी रखा गया।
ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में कल हुई विशेष बहस के बीच पाकिस्तान में हिन्दुओं की बदहाली और पांथिक स्वतंत्रता सुनिश्चित किए जाने की मांग रखी गई। पाकिस्तान में मजहबी कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं पर किए जा रहे अत्याचारों का ब्योरा रखा गया और वहां मानवाधिकार हनन के बढ़ते मामलों पर गहन चिंता जताई गई। डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के सांसद जिम शैनन ने इस संबंध में एक प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव का शीर्षक था, ‘पाकिस्तान: फ्रीडम ऑफ रिलीजन’, जिस पर सदन में चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के सांसद जिम शैनन अंतरराष्ट्रीय पांथिक स्वतंत्रता पर सर्वदलीय संसदीय समूह की अध्यक्षता भी कर रहे हैं। सांसद शैनन का कहना था कि पाकिस्तान में जिस प्रकार अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिन्दुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं, वह बहुत गंभीर विषय है। उस इस्लामी देश में हिंदुओं, ईसाइयों तथा अहमदियाओं को लगातार अपमानित किया जा रहा है, उन्हें मारा जा रहा है और उनके बुनियादी हक तक छीने जा चुके हैं।
सदन के पटल पर प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के सांसद जिम शैनन ने आगे कहा कि पिछले लगभग 45 साल में ऐसे हजारों मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें पांथिक उत्पीड़न किया गया था या अल्पसंख्यकों को जान से मारा गया था। आज पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय बेहद पीड़ित हैं और उनकी संख्या लगातार गिर रही है। यह स्थिति बहुत गंभीर है। वहां ऐसे हालात देख बहुत पीड़ा होती है।
शैनन ने संसद से अपील की कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के इस दमन पर बिना वक्त गंवाए गौर किया जाए। वहां हिंदुओं से मारपीट ही नहीं की जाती, उनका जबरन कनवर्जन किया जा रहा है। यही वजह से है कि हिन्दुओें की संख्या अब लुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है।
शैनन के साथ ही, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी से सांसद पॉल कोहलर तथा कंजर्वेटिव पार्टी से सांसद एंड्रयू रोसिंडेल ने भी कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ हिंसक बर्ताव किया जा रहा है, उन्हें मारा जा रहा है। इन सांसदों ने तो सीधे पाकिस्तान की सरकार पर आरोप लगाया कि वह अल्पसंख्यक लोगों का कन्वर्जन करवा रही है। पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जा रहे हैं।
सदन में इस मुद्दे पर प्रस्तुत प्रस्ताव में इन सांसदों ने मुख्य रूप से यही आरोप लगाया है कि पाकिस्तान तथा बांग्लादेश में पांथिक आजादी और मानवाधिकार सुरक्षित नहीं हैं। इस दृष्टि से दुनिया का सभ्य समाज आवाज उठाए और इन दोनों देशों पर दबाव बनाए कि हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों के साथ अन्य नागरिकों जैसा ही बर्ताव किया जाए। प्रस्ताव के माध्यम से ब्रिटेन की सरकार से भी मांग की गई है कि इन विषयों पर गौर करे और जो भी आवश्यक कदम हो वह उठाया जाए।
टिप्पणियाँ