विश्व

चिन्मय कृष्णदास की रिहाई के लिए विश्व समुदाय आगे आए : विहिप

Published by
WEB DESK

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के साधु चिन्मय कृष्णदास प्रभु की गिरफ्तारी पर विश्व हिंदू परिषद ने चिंता जताते हुए इसे अलोकतांत्रिक कदम बताया है।

विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने कहा कि बांग्लादेश प्रशासन की कार्रवाई कायराना और अलोकतांत्रिक है। वहां हिंदुओं के उत्पीड़न के विरोध में इस्कॉन या अन्य हिंदू संगठनों ने अभी तक जितने भी प्रदर्शन किए, वे शांतिपूर्ण थे।

हिंदुओं ने हिंसा का प्रतिकार हिंसा से नहीं किया। फिर भी शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपना पक्ष रखने वाले हिंदू समाज का नेतृत्व कर रहे एक व्यक्ति को अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार करना पूरे समाज की आवाज को दबाने की कुचेष्टा और मानवाधिकार का उल्लंघन है। बांग्लादेश में वामपंथी और इस्लामी कट्टरपंथी मिलकर हिंदू समाज का दमन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय बांग्लादेश की घटनाओं को गंभीरता से ले और वहां की सरकार पर हिंदुओं का उत्पीड़न रोकने और उनकी रक्षा के लिए दबाव बनाए। साथ ही, तत्काल प्रभाव से इस्कॉन के साधु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को रिहा किया जाए।

Share
Leave a Comment