देहरादून: उत्तरकाशी में मस्जिद वैध है या अवैध ये निर्णय अभी तक जिला प्रशासन नहीं कर पाया है। अलबत्ता मस्जिद की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हाई कोर्ट में प्रशासन द्वारा ये बताया गया है कि उसके द्वारा अभी तक मस्जिद के खिलाफ महा पंचायत की अनुमति नहीं दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन पर बनी देव भूमि विचार मंच और संयुक्त सनातन धर्म रक्षा मंच ने एक दिसंबर को मस्जिद के खिलाफ महा पंचायत किए जाने का ऐलान किया था और 27 नवंबर को इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी।
हालांकि, जिला प्रशासन ने इस बारे में अनुमति अभी नहीं दी। हिंदुत्व निष्ट संगठन रामलीला मैदान में महा पंचायत करने की तैयारी में हैं। इसके लिए एसडीएम भटवाड़ी को अनुमति दिए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। हिंदूवादी नेता संत दर्शन भारती ने कहा है कि महा पंचायत जरूर की जाएगी और इसमें हजारों लोग सम्मिलित होंगे। उत्तरकाशी, पुरोला, और जौनसार बावर क्षेत्र में मुस्लिम कट्टर पंथियों द्वारा माहौल बिगाड़ा गया है न कि हमारे हिंदू संगठनों द्वारा।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहले सरकारी भूमि पर कब्जा, फिर उसे वक्फ बोर्ड में दर्ज कर दो, इस प्रकार दोगुनी हो गई वक्फ बोर्ड की संपत्ति
पूर्व में लव जिहाद की घटनाएं हुई अब लैंड जिहाद के घटना, अवैध मस्जिद से जुड़ती दिखाई दे रही है। उधर शासन ने यहां तैनात एडीएम, पुलिस उपाधीक्षक को पहले ही हटा दिया था अब जिले के कप्तान अमित श्रीवास्तव का भी तबादला करते हुए यहां सरिता डोभाल को तैनात कर दिया गया है। इसके पीछे कारण हिंदुत्व निष्ट संगठनों पर किया गया लाठी चार्ज है जिसे सीएम धामी ने गंभीरता से लिया था।
इसे भी पढ़ें: देहरादून के दून अस्पताल की मजार पर सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज, भूमि जांच के लिए कमेटी गठित
Leave a Comment