दिल्ली

दिल्ली के प्रशांत विहार में स्कूटर में जोरदार ब्लास्ट, मौके पर मिला सफेद पाउडर जैसा पदार्थ

Published by
Kuldeep singh

देश की राजधानी दिल्ली में एक स्कूटर में धमाके का घटना प्रकाश में आई है। बताया जा रहा है धमाके की ये घटना दिल्ली के रोहिणी जिले के अंतर्गत आने वाले प्रशांत विहार की है, जहां एक मिठाई की दुकान के बाहर खड़े स्कूटर में अचानक से ब्लास्ट हो गया। धमाके की कान के पर्दे फाड़ देने वाली आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, अच्छी बात ये रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। करीब 11.48 बजे ये धमाका हुआ। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 24 गाड़ियां राहत औऱ बचाव कार्य के लिहाज से तुरंत वहां पहुंची। बताया जा रहा है जांच टीम को मौके से सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला है। हालांकि, यह क्या है ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

एक माह में दूसरा धमाका

गौरतलब है कि रोहिणी में धमाके की ये एक माह में दूसरी घटना है। इससे पहले 20 अक्तूबर को रोहिणी सेक्टर 14 में स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार से सटाकर जोरदार ब्लास्ट किया गया था। उस ब्लास्ट की इंटेसिटी इतनी अधिक थी कि उसकी आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। बताया गया कि धमाके की आवाज के कारण ही लोगों के घरों की खिड़कियों के कांच और गाड़ियों के कांच टूटकर बिखर गए थे।

धमाके के कारण सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में बड़ा सा छेद हो गया था। खास बात ये है कि जब एनआईए ने घटनास्थल की जांच की थी, तो जांच एजेंसी को वहां से भी ऐसा ही सफेद पाउडर मिला था।

Share
Leave a Comment