भारत

चार राज्यों की छह राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

चुनाव आयोग ने जिन सीटों की घोषणा की है उनमे आंध्र प्रदेश की तीन और ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा हरियाणा की एक-एक सीट शामिल है।

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने मंगलवार को चार राज्यों की 6 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। इसमें आंध्र प्रदेश की तीन और ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा हरियाणा की एक-एक सीट शामिल है। चुनाव आयोग के अनुसार उपचुनाव के लिए अधिसूचना 3 दिसंबर को जारी की जाएगी और मतदान 20 दिसंबर को होगा। उसी दिन नतीजे आएंगे।

उल्लेखनीय है कि ये सभी सीटें वेंकटरमण राव मोपीदेवी, बीदा मस्थान राव यादव, रयागा कृष्णैया, सुजीत कुमार, जवाहर सरकार और कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थीं।

सौजन्य – सिंडिकेट फीड 

Share
Leave a Comment