केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दावा किया जा रहा है कि भारतीय कोस्ट गार्ड ने समुद्री इतिहास का सबसे बड़ा ड्रग्स पकड़ा है। ये ड्रग्स म्यांमार से मछली पकड़ने वाली नाव के जरिए अंदमान की ओर बढ़ रहा था, लेकिन भारतीय कोस्ट गार्ड ने उसे पकड़ लिया।
मामला कुछ यूं है कि ड्रग तस्कर ड्रग्स लेकर अंडमान में खपाने की कोशिश के तहत म्यांमार से चले। वहीं सीमा सुरक्षा के लिहाज से भारतीय नेवी का डोर्नियर विमान अपनी नियमित उड़ा था, तभी उसे एक संदिग्ध नाव भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करती दिखी। उसने तुरंत इसकी सूचना जेओसी मुख्यालय और एनएसी को दी। इसके बाद उसे रोकने के लिए भारतीय कोस्ट गार्ड के कमांडेंट (जेजी) अंकित शर्मा के नेतृत्व फास्ट पेट्रोल वैसल आईसीजी शिप अरुणा आसफ अली को भेजा गया। इसके बाद 25 नवंबर को अंडमान सागर में जैसे ही मछुआरों की ड्रग्स लदी ये नौका भारतीय सीमा में प्रवेश करती है तो उसे आईसीजी के जवानों ने घेर लिया। बाद में नाव को तट तक लाया गया। पता चला कि ‘सो वेई यान’ नाम की मछली पकड़ने वाली नाव में 5500 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स मेथमफेटामाइन लाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की अनुमानित कीमत हजारों करोड़ की आंकी गई है।
नाव से आईसीजी ने म्यांमार के 6 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। उन्हीं के कब्जे से ये ड्रग्स बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही इनके पास से एक सेटेलाइट इनमारसैट फोन भी बरामद किया गया है। बहरहाल, इस मामले में अब स्थानीय पुलिस और ड्रग पैडलर एजेंसी आगे की कार्रवाई कर रही हैं। दावा किया जा रहा है कि हजारों करोड़ की यह ड्रग्स समुद्री इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी में से एक है।
Leave a Comment