उत्तर प्रदेश

एटा: वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर हिन्दू को निर्माण से रोका, किया हमला, रफीक-फरमान गिरफ्तार, 150 के खिलाफ केस दर्ज

Published by
Kuldeep singh

उत्तर प्रदेश के संभल में कथित जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में कट्टरपंथी मुस्लिमों की पत्थरबाजी और दंगों के बाद अब एटा में भी इसी तरह माहौल खराब करने की कोशिश की गई। मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिन्दू व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से हमला कर दिया। उसका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई। इस मामले में पुलिस ने रफीक और फरमान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 16 नामजद कट्टरपंथियों के साथ ही 150 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला

एटा जिले के जलेसर कस्बे में वक्फ दरगाह के निकट ही नकटा कुआं मोहल्ले के रहने वाले अनिल कुमार उपाध्याय, राजेश, रमेश चंद्र आदि की पैतृक जमीन है। वे अपनी ही जमीन के चारों तरफ बाउंड्री बनाकर उसे सुरक्षित कर रहे थे। लेकिन, बीते रविवार की शाम को माहौल बिगाड़ने की नीयत से अग्रयान मोहल्ले का रहना वाला कई लोगों के साथ वहां आ धमका। उसने हिन्दू व्यक्ति की जमीन को वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर उनकी बाउंड्री को गिरा दिया।

जब हिन्दू पक्ष ने इसका विरोध किया तो मुस्लिम कट्टरपंथियों ने गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। यहीं नहीं कट्टरपंथियों ने दर्जनभर से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पत्थरबाजी करके कई लोगों को घायल कर दिया। इस दौरान करीब 150 मुस्लिम कट्टरपंथियों ने पत्थरबाजी की। हिन्दू पक्ष के लोगों की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर तुरंत सीनियर पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। सीओ गर्ग ने बताया कि झगड़ा औऱ पत्थरबाजी करके माहौल बिगाड़ने वालों चिह्नित करके सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

तहसीलदार ने की पुष्टि ये निजी जमीन

इस बीच तहसीलदार ने भी राजस्व की जांच करके बताया कि ये जमीन तो निजी स्वामित्व की है। मुस्लिम पक्ष बेवजह अशांति फैलाने की कोशिशें कर रहा है।

Share
Leave a Comment