समृद्ध सैन्य विरासत के लिए प्रसिद्ध शहर पुणे 15 जनवरी 2025 को पहली बार सेना दिवस परेड की मेजबानी के लिए तैयार है। भारतीय सेना ने गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के दौरान परेड के लिए प्रोमो का अनावरण किया। इस पर सिनेप्रेमियों, विदेश से आए सिनेमा जगत से जुड़े लोग और उद्योग जगत के प्रमुख लोगों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।
1949 में भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा की नियुक्ति की याद में सेना दिवस परेड (आर्मी डे परेड) आयोजित की जाती है। यह स्वतंत्रता के बाद के भारत के सैन्य नेतृत्व का प्रतीक है। परंपरागत रूप से दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड वर्ष 2023 में बेंगलुरु, 2024 में लखनऊ में हुई। वर्ष 2025 की परेड के लिए पुणे का चयन किया गया। पुणे में भारतीय सेना की दक्षिणी कमान का मुख्यालय भी है।
A glimpse into history in the making! 🎖️
Pune proudly hosts the Army Day Parade 2025 for the first time on 15 Jan 2025. The promo, unveiled at #IFFI2024, has won hearts, with Bollywood stars lauding our brave soldiers. Don’t miss this iconic celebration! 🇮🇳@adgpi… pic.twitter.com/i3N0bSaAT2— Southern Command INDIAN ARMY (@IaSouthern) November 24, 2024
वर्ष 2025 की सेना दिवस परेड बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर में होगी। इसके मुख्य आकर्षण में ड्रोन और रोबोटिक्स जैसी अत्याधुनिक रक्षा तकनीक होगी। परेड से पहले पुणे में जनवरी की शुरुआत में होने वाली “अपनी सेना को जानो” प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम भी होंगे। इसमें लोगों को उन्नत हथियारों के बारे में जानने और सैनिकों से बातचीत करने का अवसर मिलेगा। यह आम आदमी और सेना बीच मधुर संबंधों को भी दर्शाता है। इससे सेना दिवस परेड केवल एक औपचारिक अवसर नहीं बल्कि साहस, समर्पण और तकनीकी प्रगति का राष्ट्रीय उत्सव बनता है। देश के नागरिकों के साथ सेना मजबूत संबंध बनाती है।
Experienced Media Professional | Digital Content Strategist | Editorial Leader | 17+ Years in Print, Digital & Broadcast Journalism
I am a passionate and result-driven editorial professional with over 17 years of experience across some of India’s most respected media houses, including Zee News, Dainik Jagran, Panchjanya, Way2News, and Aaj Samaj. Currently leading digital content at *Panchjanya (Bharat Prakashan Ltd.)*.
Throughout my career, I have successfully managed editorial teams, produced high-impact news series and special editions (Tarpan, Shiv Tatva, Mudda – Delhi-NCR), and contributed to both daily operations and long-term editorial planning. My expertise spans across political reporting, current affairs, cultural features, and public issue-driven journalism.
I thrive in deadline-driven environments, enjoy mentoring teams, and am always exploring ways to innovate newsroom workflows with technology. Proficient in CMS platforms, Canva, InDesign, and content planning tools.
Let’s connect if you’re interested in meaningful storytelling, content strategy, or media innovation.
टिप्पणियाँ