महाराष्ट्र

Maharashtra Election result: महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में पूर्ण बहुत की ओर महायुति

Published by
Kuldeep singh

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी की अगुवाई में महायुति गठबंधन एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहा है। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें 65 फीसदी से भी अधिक मतदान हुए। वोटिंग के हाई परसेंटेज ने बीते 30 साल के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

जबकि, शुरुआती रुझानों में ही महायुति गठबंधन ने सेंचुरी मारते हुए 191 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है। महायुति ने 134 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। इस बार के चुनाव में 288 सीटों में से 149 सीट पर भाजपा, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना 81 सीटों और अजीत पवार की अगुवाई वाली एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ी। जबकि, महाविकास आघाड़ी (MVA) की ओर से कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में है, जो कि 101 सीटों, शिवसेना (UBT) 95, शरद पवार की एनसीपी 86 सीटों पर फाइट कर रही है।

दो गठबंधन के 6 बड़े नेता चुनावी मैदान में

इस बार के विधानसभा चुनाव में महायुति और महाविकास आघाड़ी की ओर से 6 बड़े नेता चुनावी मैदान में हैं। जहां, भाजपा, शिदे की शिवसेना, और अजीत पवार की एनसीपी है। जबकि, महाविकास आघाड़ी की ओर से कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना चुनावी मैदान में है। एक्जिट पोल्स में भी अनुमान जताया गया है कि 100 सीटों के आंकड़े को अकेले ही भाजपा पार कर सकती है।

उल्लेखनीय है फिलहाल उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाविकास आघाड़ी फिलहाल 76 सीटों पर आगे चल रही है।

Share
Leave a Comment