हरियाणा के जींद जिले के जुलाना से विधायक और मशहूर महिला पहलवान विनेश फोगाट इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस बार चर्चा का कारण उनके ‘लापता’ होने से संबंधित वायरल हो रहे पोस्टर हैं। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं, जिसमें विनेश फोगाट के बारे में लिखा गया है कि वह विधानसभा सत्र के दौरान अनुपस्थित रहीं और जनता उनकी तलाश कर रही है।
पोस्टरों में बड़े अक्षरों में लिखा गया है: “लापता विधायक की तलाश करें”। इसके बाद पोस्टर में यह भी लिखा है कि पूरा विधानसभा सत्र खत्म हो चुका है लेकिन विनेश फोगाट कहीं नजर नहीं आईं। पोस्टर में यह भी अपील की गई है कि यदि वह कहीं भी दिखें, तो जुलाना की जनता को सूचित किया जाए। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
विनेश फोगाट, जो कि एक ओलंपिक पदक विजेता पहलवान भी हैं, ने राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव में भाग लिया। उन्होंने जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
विनेश फोगाट के पीए सोनू ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है। उन्होंने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारक के रूप में नियुक्त किया है। चुनावी ड्यूटी के कारण वह विधानसभा सत्र में भाग नहीं ले पाईं।
Leave a Comment