उत्तराखंड

मुआनी में विद्यालय का लोकार्पण

Published by
WEB DESK

गत 17 नवंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत मुआनी (पिथौरागढ़) पहुंचे। यहां उन्होंने शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने चंदन के पौधे का रोपण कर पर्यावरण रक्षण का संदेश दिया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सबका सपना है कि देश अच्छा हो, लोग सुखी हों, इसके लिए सबका प्रयास जरूरी है। शिक्षा से मिले ज्ञान का उपयोग आम लोगों की भलाई के लिए करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी सरकार युवाओं को केवल 10 प्रतिशत नौकरियां ही दे सकती है, बाकी नौकरियां और व्यवसाय समाज की ताकत और सीखे गए कौशल के प्रयोग से पैदा किए जा सकते हैं।

यह समाज ही है जो हमें उद्देश्यपूर्ण जीवन जीना सिखाता है। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि यह नवनिर्मित विद्यालय इस दूरस्थ क्षेत्र में भारतीय संस्कृति की शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है और भविष्य में यह आवासीय विद्यालय का रूप लेगा। विद्यालय के व्यवस्थापक श्री श्याम अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में भारतीय संस्कारों और नई शिक्षा नीति को अंगीकार करते हुए एक विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ओम प्रकाश सिंह नेगी ने की। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक श्री महेंद्र, प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र, प्रांत कार्यवाह श्री दिनेश सेमवाल, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, विधायक श्री बिशन सिंह चुफाल आदि उपस्थित रहे।

इस विद्यालय के निर्माण में मुकेश अंबानी परिवार ने योगदान किया है। -प्रतिनिधि

Share
Leave a Comment

Recent News