लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर गुरुवार को यह जानकारी दी गई।
बोर्ड ने कहा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को संपन्न लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि कि प्राप्तांकों की श्रेष्ठ और आरक्षण के लंबवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण अभिलेखों की समीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण के लिए अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की सूची एवं विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट uppb.gov.in पर जारी करी की गयी है।
उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा विभिन्न पाॅलियों में करायी गयी थी। इस परीक्षा के लिए पंजीकृत लगभग 48 लाख अभ्यर्थियों में से 32 लाख युवक ही शामिल हुए थे। लेकिन केवल 1,74,316 अभ्यर्थी अगले चरण के लिए चुने गए हैं।
परीक्षा परिणाम देखने के लिए क्लिक करें
कटऑफ अंक और वर्गों की स्थिति :
परीक्षा का कटऑफ अलग-अलग वर्गों के लिए जारी किया गया है, जो इस प्रकार है:
अभ्यर्थी अपने परिणाम और कटऑफ अंक uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
आगामी प्रक्रिया :
चयनित अभ्यर्थियों के लिए अगला चरण दिसंबर 2024 से शुरू होगा, जिसमें दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण शामिल है। यह प्रक्रिया जनवरी 2025 में होने वाले फिजिकल टेस्ट (PET) का मार्ग प्रशस्त करेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम लाखों युवाओं के लिए उनके सपने की ओर पहला कदम है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं और उन्हें सलाह दी जाती है कि वे भविष्य की प्रक्रियाओं के लिए अपने दस्तावेज़ तैयार रखें।
Leave a Comment