मनोरंजन

नयनतारा ने ईसाई मत छोड़कर अपनाया सनातन धर्म फिर विग्नेश के साथ हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

Published by
Mahak Singh

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा, जिन्होंने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ के जरिए अपने जीवन के कई अहम पहलुओं को साझा किया। इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा ने न केवल अपनी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बातें बताईं, बल्कि अपनी व्यक्तिगत जिंदगी और धार्मिक विश्वासों को लेकर भी खुलकर बात की। इसमें उनका और उनके पति विग्नेश शिवन के रिश्ते, उनकी शादी और धार्मिक परिवर्तन के बारे में भी बात की।

नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी, जो 2022 में हुई, लंबे समय से चर्चा में थी। दोनों का रिश्ता कई सालों तक डेटिंग के रूप में बना रहा, जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। हालांकि, उनकी शादी की शुरुआत कुछ असमंजस से भरी रही। तिरुपति मंदिर में शादी की योजना थी लेकिन कुछ समस्याओं के कारण अंतिम समय में स्थान बदलने की जरूरत पड़ी। इसके बाद, महाबलीपुरम स्थित शेरेटन ग्रैंड चेन्नई रिजॉर्ट एंड स्पा में दोनों ने शादी की और इस शादी की तैयारियां महज दस दिनों में पूरी की गईं।

इस शादी के आयोजन का जिम्मा शादी स्क्वाड पर था, जिन्होंने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ-विक्की कौशल जैसी बड़ी शादियों का आयोजन किया था। इसके बावजूद, नयनतारा और विग्नेश ने अपनी शादी की तारीख को न बदला और उसी दिन शादी करने का निर्णय लिया।

इस शादी में सबसे दिलचस्प पहलू था नयनतारा का धर्म परिवर्तन। जन्म से ईसाई मत से संबंधित नयनतारा ने हिंदू धर्म अपनाया और अपनी शादी हिंदू रीति-रिवाज से करने का निर्णय लिया। नयनतारा ने इस बारे में बताया, “मैं जन्म से ईसाई हूं, इसलिए मेरी मां चाहती थीं कि मैं शादी के दिन एक ईसाई दुल्हन की तरह तैयार होऊं। लेकिन अब जब मैंने हिंदू धर्म अपनाया है और हमारी शादी हिंदू रीति से होने जा रही है, तो मैंने सोचा कि दोनों का एक सुंदर मेल होना चाहिए। इसलिए हमने हिंदू विवाह को थोड़ा अंग्रेजी अंदाज में मनाने का फैसला किया।

नयनतारा, जिनका असली नाम डायना कुरियन था, ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदलकर नयनतारा रखा। नयनतारा का हिंदू धर्म अपनाना और फिर हिंदू रीति से शादी करना उनके जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत थी।
शादी के अगले दिन नयनतारा और विग्नेश तिरुपति मंदिर गए, जहां उन्होंने आशीर्वाद लिया।

Share
Leave a Comment

Recent News