बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार के संरक्षण में मुस्लिम कट्टरपंथी लगातार हिन्दुओं को निशाना बनाने की कोशिशें कर रहे हैं। उन्हें फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भिजवाने की कोशिशें की जा रही हैं। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है, जहां एक हिन्दू युवक आकाश सिंघा को कथित ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सोशल मीडिया एक्स हैंडल वॉयस ऑफ बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के सुनामगंज जिले के धर्मंपाशा उपजिला के रहने वाले हिन्दू युवक आकाश सिंघा को इस्लामवादियों ने काल्पनिक तौर पर ईशनिंदा के आरोप में फंसाकर जेल भिजवा दिया। हैंडल के मुताबिक, बांग्लादेश में नियमित तौर पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: हसीना के बाद, भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही पहली बड़ी वार्ता, क्या मुद्दों में हिन्दू दमन भी होगा शामिल !
क्या है पूरा मामला
हिन्दू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला कुछ यूं है कि मुस्लिम कट्टरपंथियों ने पहले आकाश सिंघा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया। इसके बाद उस अकाउंट से इस्लाम को लेकर अश्लील बातें लिखी। फिर 18 नवंबर को कुछ इस्लामिक कट्टरपंथी धर्मपाशा पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां साजिश के तहत आकाश के खिलाफ ईशनिंदा का केस दर्ज कराया। इस्लामिस्टों ने आरोप लगाया कि आकाश ने ही पैगंबर मुहम्मद को लेकर अश्लील बातें सोशल मीडिया पर वायरल की हैं।
इस्लामवादियों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन किए बिना ही सीधे आकाश के घर पहुंच गई और उसे डिजिटल सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। जबकि, बांग्लादेश के ही हिन्दू कार्यकर्ताओं का दावा है कि आकाश पूरी तरह से निर्दोश है और उसे फंसाने के लिए अज्ञात लोगों ने ही उसके नाम से फेसबुक प्रोफाइल बनाई थी। इससे मुस्लिम उन्माद में आ गए। हिन्दू संगठनों का कहना है कि बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों को फर्जी केस में फंसाना आम बात है। सरकार कोई भी रहे, हिन्दुओं की यही हालत रही है। मुहम्मद यूनुस की सरकार में हालात और बदतर हैं।
टिप्पणियाँ