अब मूकबधिर भी बोल और सुन सकते हैं

Published by
WEB DESK

सेवा भारती दिल्ली लगातार जन सेवा के कार्यों को विस्तार दे रही है। इसी कड़ी में सेवा भारती और दिल्ली के प्रसिद्ध ईएनटी कंसल्टेंट और कोक्लीयर इम्प्लांट विशेषज्ञ डॉ. संजय सचदेवा ने ऐसे गरीब बच्चों और लोगों को कोक्लीयर इम्प्लांट देने का कार्य शुरू किया है, जो जन्म से ही बोल और सुन नहीं सकते। कोक्लीयर इम्प्लांट के लगने से ऐसे लोगों का जीवन सामान्य हो जाता है। यानी वे भी सुन और बोल सकते हैं। यदि बच्चे में ही किसी मूकबधिर को यह इलाज मिल जाए तो और अच्छा होता है। बता दें कि इस बीमारी से पीड़ित बच्चे इलाज के अभाव में जीवन भर सांकेतिक भाषा तक ही सीमित रह जाते हैं। इस कारण उनका जीवन सामान्य नहीं रह जाता है। अंततः उनका सामाजिक संपर्क भी कम हो जाता है। यदि बचपन में ही इन्हें उपयुक्त इलाज की सुविधा मिल जाए तो इस विकलांगता को समाप्त किया जा सकता है। ऐसे मूक बधिर बच्चों के लिए वरदान होता है कोक्लीयर इम्प्लांट।

क्या होता कोक्लीयर इम्प्लांट
कोक्लीयर इम्प्लांट एक ऐसा उपकरण है, जिसमें ध्वनि संकेतों को सीधे श्रवण तंत्रिका तक भेजने की क्षमता होती है। यह एक छोटा—सा डिवाइस होता है, जो बधिर अर्थात् न सुन सकने वाले लोगों के लिए लाभकारी होता है। इस डिवाइस के दो हिस्से होते हैं— एक कान के अंदर ऑपरेशन के द्वारा प्रत्यारोपित किया जाता है तथा दूसरा हिस्सा बाहर लगाया जाता है।
यह एक माइक्रोफोन की तरह होता है, जो बाहर की आवाज को ग्रहण करता है फिर एक स्पीच प्रोसेसर, जो माइक्रोफोन द्वारा प्राप्त ध्वनियों का चयन और व्यवस्था करता है। इसके साथ ही एक ट्रांसमीटर और रिसीवर जो स्पीच प्रोसेसर से सिग्नल प्राप्त करता है और उन्हें ट्रांसमीटर में परिवर्तित करके कानों को मस्तिष्क से जोड़ने वाली कोशिकाओं को संकेत देता है जिससे व्यक्ति को उस आवाज का आभास होता है और उसकी सुनने की क्षमता बढ़ जाती है।

कोक्लीयर इम्प्लांट के लाभ:

⁃ कोक्लीयर इम्प्लांट की मदद से गंभीर से गंभीर श्रवण हानि वाले लोगों को आवाज़ सुनने, समझने और पहचानने में मदद मिलती है।
⁃यह पीड़ित व्यक्ति के संवाद की क्षमता को बढ़ाकर उसमें आत्मविश्वास पैदा करता है।
⁃यह पीड़ित व्यक्ति को स्वतंत्र रूप से सामाजिक संपर्क पुनः स्थापित करने में मदद करता है।
⁃यह गंभीर श्रवण हानि वाले बच्चों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, क्योंकि यह संवाद के विकास को सुविधाजनक बनाता है।
⁃इसकी मदद से संगीत और मनोरंजन का आनंद लिया जा सकता है।
⁃पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ जाती है।
⁃कोक्लीयर इम्प्लांट फुसफुसाहट से लेकर तेज आवाज तक ध्वनियों की एक विस्तृत श्रृंखला तक पहुंच प्रदान करते हैं, जिससे प्राप्तकर्ताओं को एक समृद्ध श्रवण अनुभव का आनंद मिलता है।
⁃कुल मिलाकर कोक्लीयर इम्प्लांट की मदद से बधिर व्यक्ति की जीवनशैली में एक स्थाई सकारात्मक परिवर्तन आ जाता है।

देखभाल व सावधानी
कोक्लीयर इम्प्लांट को निरंतर रखरखाव की आवश्यकता होती है। इसका लाभ तुरंत नहीं होता और हर व्यक्ति के लिए परिणाम अलग-अलग होते हैं। कोक्लीयर इम्प्लांट की कीमत भी बहुत ज्यादा हो सकती है। इसलिए पहले अच्छे से जांच—पड़ताल कर, विशेषज्ञ की सलाह से ही लेना चाहिए।

Share
Leave a Comment

Recent News