विश्व

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमला करने के मामले में तीन गिरफ्तार

Published by
Kuldeep singh

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमला करने के मामले में इजरायली डिफेंस एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में इजरायली पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद तीनों संदिग्धों को शिन बेट और लाहाव यूनिट 433 ले जाया गया है।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि गाजा में हमास औऱ लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित घऱ पर एक बार फिर से हवाई हमला करने की कोशिश की गई है। सीजेरिया में नेतन्याहू के घर पर फ्लेयर दागे गए, जिसके चलते आग के 2 गोले उनके घर के आंगन में गिरे। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि इस हमले में किसी को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। जिस वक्त फ्लेयर दागे गए, उस दौरान इजरायली पीएम और उनका परिवार घर पर था ही नहीं।

इस घटना की सभी सियासी दलों ने एक सुर में विरोध करते हुए दोषियों को उन्हीं की भाषा में जबाव देने की मांग की है। लेकिन, सवाल ये है कि इजरायल के पास आयरन डोम जैसा ताकतवर डिफेंस सिस्टम होने के बाद भी वह हिजबुल्लाह के हमलों को रोक क्यों नहीं पा रहा है? इस घटना ने सभी की चिंताओं को बढ़ा रखा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इजरायल का आयरन डोम लंबी दूरी के टार्गेट को ध्वस्त करने में कोई समस्या नहीं होती, लेकिन अगर हमला नजदीक से किया जाए, तो आयरन डोम को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अक्तूबर में भी हुआ था हमला

गौरतलब है कि लेबनान से हिजबुल्लाह ने इससे पहले अक्तूबर 19 को नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन से हमला किया था, लेकिन उस वक्त भी नेतन्याहू और उनका परिवार घर पर नहीं था। लेकिन उस दौरान ड्रोन को मार गिराने के लिए 4 फाइटर जेट्स और एक मिसाइल लॉन्च करनी पड़ी थी।

Share
Leave a Comment