पर्यावरण

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान ने हासिल की बड़ी सफलता, अब तक लगाए गए एक अरब पेड़

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए देशव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत अब तक एक अरब पेड़ लगाए जा चुके हैं। शनिवार को केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ट्वीट करके कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान एक बड़े पड़ाव पर पहुंच गया है। शनिवार को इस अभियान के तहत 1 अरब पेड़ लगाए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ के नाम अभियान एक बड़े पड़ाव पर पहुंच गया है।

भूपेन्द्र यादव ने कहा कि हरित भारत के निर्माण की दिशा में अभियान की आश्चर्यजनक सफलता दर्शाती है कि हम अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी दोनों पर प्रगति के लिए कैसे दृढ़ हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर इस अभियान में लाखों भारतीयों की जनभागीदारी दर्शाती है कि भारत प्रकृति के साथ एकता के सिद्धांत से कैसे जीता है। उन्होंने पड़े लगाने का आह्वान किया।

सौजन्य – सिंडिकेट फीड 

Share
Leave a Comment