दिल्ली

दिल्ली में आज से ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू, मेट्रो बढ़ाएगी फेरे, जानिये क्या-क्या रहेगा बंद

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। प्रदूषण के लिए पटाखों को जिम्मेदार बताया गया था, लेकिन अब पटाखे नहीं फूट रहे फिर भी दिल्ली की हवा खराब है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के ऊपर चला गया है। इसके चलते दिल्ली में ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।  इसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने अपनी ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रवक्ता ने गुरुवार शाम को बताया कि कल सुबह 08 बजे से ग्रैप-III के क्रियान्वयन के मद्देनजर शुक्रवार से कार्य दिवसों पर मेट्रो की 20 अतिरिक्त ट्रिप (ग्रैप-II के क्रियान्वयन के बाद से पहले से लागू 40 ट्रिप के अतिरिक्त) शुरू की जाएगी। इस प्रकार ग्रैप-III के लागू रहने तक दिल्ली मेट्रो द्वारा कार्यदिवसों पर 60 अतिरिक्त ट्रिप लगाई जाएंगी।

एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंचने पर ग्रेप 3 लागू होता है। इस दौरान कई पाबंदियां लगती हैं।

ग्रेप 3 के दौरान ये पाबंदियां रहती हैं

  1. दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध
  2. प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन किए जा सकते हैं
  3. निर्माण कार्य पर रोक
  4. किसी भी तरह की तोड़फोड़ पर पाबंदी
  5. गैर जरूरी खनन पर भी रोक

प्राइमरी स्कूल बंद, 5वीं तक की ऑनलाइन क्लास

बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ने गुरुवार को प्राथमिक स्कूलों में कक्षाएं बंद करने की घोषणा की है। सभी प्राथमिक स्कूलों में अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी। केंद्रीय प्रदूषण पैनल द्वारा दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने और कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित करने का कदम उठाया गया है।

Share
Leave a Comment

Recent News