सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम मौलवी का पानी की बोतलों में थूकने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एक्स पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, “एक मुल्ला सूरा पढ़ रहा है और फिर पानी में थूक रहा है या फूंक रहा है। वह इसे उन लोगों को दे रहा है जो मानते हैं कि यह पानी पवित्र है और इसे पीने से उनकी सभी बीमारियां और परेशानियों दूर हो जाएंगी। मुल्ला शातिर है और उस पर विश्वास करने वाले लोग बेवकूफ हैं।” हालांकि लेखिका ने अपनी पोस्ट में यह नहीं बताया कि यह वीडियो कहां का है।
वहीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बांग्लादेश का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में मुस्लिम मौलवी अपने अनुयायियों द्वारा पकड़ी गई पानी की बोतलों में सूरा (इस्लामिक प्रार्थनाएं) पढ़ने के बाद थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान मौलवी के अनुयायियों को पानी की बोतलें आगे बढ़ाने के लिए धक्का-मुक्की करते हुए भी देखा जा सकता है। इस वीडियो को एक्स पर अब तक कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं।
द्रविड़ गुंडन नाम के एक यूजर ने बुधवार (13 नंवबर) को इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”मैंने कल चेन्नई में भी ऐसी ही एक घटना देखी। चेतपत ब्रिज के पास एक मस्जिद है। मस्जिद के बाहर बुर्का पहनी हुई बहुत सी महिलाएं मौलवी को बोतल थमा रही थीं, ताकि वह उसमें थूक दे। व्यक्तिगत स्वच्छता और सामान्य ज्ञान दोनों ही बहुत नीचे गिर रहे हैं।”
पवन सिंह सारण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अगर मौलवी के थूकने से पानी पवित्र हो जाता है तो यह अंधविश्वास नहीं तो और क्या है?ज्योत्सना सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करती हुए लिखा कि हे भगवान, ये कैसा अंधविश्वास है। यहां थूका हुआ पानी पीने के लिए भी लड़ाई होती है, ये लोग वाकई कमाल के हैं।
टिप्पणियाँ