तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले द्वारा दिल्ली में माता की चौकी और जागरण का आयोजन रुकवाने के बाद से स्थानीय हिंदुओं में काफी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को चुनौती दी है कि आने वाली 17 नवंबर को यहां फिर जागरण किया जाएगा, कोई रुकवा कर दिखाए।
पश्चिम बंगाल भाजपा ने वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “दुर्गा पूजा के आयोजनों में बाधा डालने की तृणमूल कांग्रेस की परंपरा को जारी रखते हुए पार्टी के सांसद साकेत गोखले ने दिल्ली के सिंधु अपार्टमेंट और गोमती अपार्टमेंट में होने वाले वार्षिक दुर्गा जागरण को रोक दिया है। उन्होंने बार-बार विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए पुलिस को बुलाकर आम भक्तों में इतना भय पैदा कर दिया है कि वे प्रसाद लेने से भी डर रहे हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “दुर्गा पूजा जिस धरती पर धूमधाम से मनाई जाती है, उसकी वास्तविकता से कोसों दूर और टीएमसी की हर कसौटी (धोखाधड़ी और हिंदू विरोधी होना) पर खरा उतरकर अपनी जगह पक्की करने वाले इस सांसद को यह समझ लेना चाहिए कि दिल्ली की जनता उनके इस कदम को हल्के में नहीं लेगी। एक दिन हिंदू टीएमसी को मुंहतोड़ जवाब देंगे।”
‘सनातन, हिंदू विरोधी मानसिकता’
इस घटना को लेकर दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यहां पिछले 23 सालों से बिना किसी रुकावट के माता का जागरण हो रहा है। कभी किसी ने इसे नहीं रुकवाया और न ही बाधा डाली। हमेशा बहुत अच्छे माहौल में जागरण संपन्न हुआ। यहां लोगों ने जागरण के लिए बड़ी मेहनत की थी। लेकिन इस बार जब 24वें साल का जागरण हो रहा था, तब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के इशारे पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने इस जागरण को रुकवाया। दोनों पार्टियों की बहुत अच्छी दोस्ती है। इन्होंने अपनी बाबरी और तुगलकी मानसिकता को जाहिर कर दिया है। सनातन, हिंदू विरोधी मानसिकता को उजागर किया है।”
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, “इस घटना के बाद से यहां के स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश है। इसलिए सभी ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि आने वाली 17 नवंबर को हम लोग यहां जागरण करेंगे। मैं अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ममता दीदी को यह चुनौती देना चाहता हूं कि 17 नवंबर को यहां जागरण होगा, कोई रुकवा कर दिखाए। जिस तरह से उन्होंने रुकवाया है यह हिंदू विरोधी काम है। यहां की जनता उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी। इसलिए हमने यह नारा दिया है कि एक हैं तो सेफ हैं।”
Leave a Comment