छत्तीसगढ़

फिरोज ने जनजातीय युवती का अपहरण किया, धारावी ले गया, हाथ-पैर बांधे, डेढ़ साल तक रेप, प्राइवेट पार्ट में केमिकल डाला

Published by
WEB DESK

कोंडागांव/जगदलपुर, (हि.स.)। माकड़ी थाना क्षेत्र की निवासी एक जनजातीय युवती सका अपहरण कर फिरोज मुंबई लेकर गया। वहां डेढ़ वर्ष तक उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म करता रहा। विरोध करने पर उसके प्राइवेट पार्ट में केमिकल डाल दिया। मुंबई के एक शख्स की मदद से किसी तरह युवती फिरोज के चंगुल से छूटकर मुंबई से ट्रेन के जरिए रायपुर पहुंची। फिर कोंडागांव आयी। युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोंडागांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिरोज की तलाश में मुंबई रवाना हो गई है।

पुलिस के अनुसार मामला डेढ़ साल पुराना है, 2022-23 में 22 साल की युवती को आरोपी फिरोज कोंडागांव से अपहरण कर मुंबई ले गया। इसी दौरान उसका मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक फिरोज उसे किडनैप कर मुंबई ले गया और रेप करता रहा। फिरोज ने युवती के मोबाइल से उसके परिजनों को मैसेज कर दिया कि वह सही सलामत है। उसे एक लड़के से प्यार हो गया है। वह घर बसाने चली गई है, घर वाले उसकी चिंता ना करें। इसके बाद फोन दोबारा वापस नहीं किया। युवती ने बताया कि फिरोज मुंबई की किसी फैक्टरी में काम करता था। वहां धारावी की बस्ती में एक छोटा सा एक कमरे का मकान था, जिसमें खिड़की तक नहीं थी। सुबह जब जाता था, तो हाथ-पैर बांधकर जाता था।

इस तरह छूटी युवती

एक दिन फिरोज जब काम पर चला गया तो वह मोबाइल ले जाना भूल गया। युवती ने मौका पाकर किसी तरह मोबाइल से एक नंबर निकाला, वह नंबर कपड़ा फैक्टरी के मालिक का था। इसी फैक्टरी में फिरोज काम करता था। युवती ने मालिक को कॉल कर पूरी आप-बीती बताई। युवती ने बताया कि फैक्टरी मालिक कमरे पर आकर उसने युवती के हाथ खोले और यहां से जल्दी निकल जाने की बात कही। डरी सहमी युवती मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन तक पहुंची, वहां से ट्रेन पकड़ी। इस दौरान युवती ट्रेन में डरी सहमी सी बैठी रही। इसी बीच कुछ पुलिसकर्मी युवती के पास पहुंचे और टिकट दिखाने को कहा। युवती ने पुलिस को अपनी सारी कहानी बताई, जिसके बाद पुलिसवालों ने उसे ट्रेन में सफर करने दिया। रायपुर पहुंचने के बाद आखिरकार किसी तरह वह बस में बैठकर कोंडागांव अपने घर पहुंची। इसके बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसे कोंडागांव के जिला अस्पताल पांच नवंबर को लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

क्या कहा पुलिस ने

कोंडागांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि माकड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई है। टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को मुंबई रवाना कर दिया है, जांच जारी है।

Share
Leave a Comment

Recent News