राजस्थान

‘बटेंगे तो कटेंगे’ का पोस्टर लगाया तो बोले- 10 दिन में गोली मार देंगे: व्यापारियों को विदेशी नंबरों से मिली 48 बार धमकी

Published by
SHIVAM DIXIT

जयपुर । जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में बरकत नगर के व्यापारियों रजत परनामी और पंकज गुप्ता को ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का पोस्टर लगाने के बाद कई विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल्स आने लगे हैं। 8 नवंबर को व्यापारी रजत परनामी के पास मात्र चार घंटों में 48 धमकी भरे कॉल आए, जिनमें जान से मारने की धमकियां भी शामिल थीं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

विदेशी कॉल्स और धमकियां

बजाज नगर थाना की थानाधिकारी ममता मीणा ने बताया कि व्यापारी रजत परनामी को 8 नवंबर की शाम से रात तक 48 बार विदेशी नंबरों से व्हाट्सऐप कॉल्स आए। रजत के अनुसार, कॉल्स यूके, लेबनान, कजाकिस्तान और पाकिस्तान के नंबरों से किए गए थे, जिनमें कॉल करने वालों ने उन्हें 10 दिन के भीतर गोली मारने तक की धमकी दी। हालांकि, रजत ने इनमें से किसी भी कॉल को रिसीव नहीं किया। पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल के सहयोग से जांच शुरू कर दी है और व्यापारियों को अज्ञात नंबरों से आए कॉल्स अटेंड न करने की सलाह दी है।

पोस्टर लगाने पर मिली पहली बार धमकी

व्यापारी पंकज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने और रजत ने दीपावली पर ‘बटेंगे तो कटेंगे’ स्लोगन वाला एक पोस्टर लगाया था। इसका उद्देश्य केवल लोगों का ध्यान आकर्षित करना और उन्हें अपनी दुकान से खरीदारी के लिए प्रेरित करना था। इस पोस्टर के वायरल होने के बाद ही व्यापारियों को विभिन्न देशों से धमकी भरे कॉल्स आने लगे। पंकज गुप्ता का कहना है कि उनका मकसद किसी भी समुदाय या व्यक्ति को आहत करने का नहीं था।

पुलिस की जांच जारी

बजाज नगर थाना पुलिस ने व्यापारी रजत परनामी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से कॉल्स का स्रोत पता करने का प्रयास कर रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धमकी भरे कॉल्स के पीछे कौन लोग हो सकते हैं और उनका उद्देश्य क्या है। फिलहाल इस मामले में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस ने व्यापारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

धमकी से व्यापारियों में भय

इस घटना के बाद दोनों व्यापारियों में भय का माहौल है। सोशल मीडिया पर पोस्टर के वायरल होते ही धमकी भरे कॉल्स का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें विदेश से जान से मारने की धमकी तक दी गई। यह घटना क्षेत्र के व्यापारियों में चिंता का विषय बनी हुई है। पुलिस द्वारा साइबर जांच के जरिए मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Share
Leave a Comment
Published by
SHIVAM DIXIT

Recent News