सौंदर्य नगरी नैनीताल हो या फिर आस्था की नगरी काशी अथवा हो मथुरा, हर जगह आपको हिन्दू पूजा स्थलों पर मस्जिदें दिख जाएंगी। इसी तरह से अब उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में स्थित बाम देवेश्वर पर्वत मुस्लिमों ने मस्जिद बना दी। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मस्जिद को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, बांदा जिले का बाम देवेश्वर पर्वत, जो कि भगवान शिव के ऐतिहासिक मंदिर को लेकर प्रसिद्ध है। यह क्षेत्र पूर्णतया हिन्दुओं की आस्था का केंद्र रहा है। लेकिन अब वहां पर मस्जिद बना दी गई है। आरोप है कि पहले यह मस्जिद वहां नहीं थी। कोरोना के कहर के दौरान बाम देवेश्वर पर्वत में ही एक बस्ती में रहने वाली एक हिन्दू महिला को बरगलाकर मुस्लिम ने उसकी जमीन हथिया ली। बाद में वहां पर एक मजार बना दी।
वक्त बदला और धीरे-धीरे मजार को मस्जिद का रूप दे दिया गया। अब यही मस्जिद सनातन आस्था वाली जगह पर बड़ी समस्या खड़ी कर रही है। इसी को लेकर हिन्दू संगठनों ने जिला प्रशासन से मिलकर जांच की मांग की। साथ ही जिला प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक्शन लेने का आग्रह किया।
हिन्दू संगठनों का कहना है कि बाम देवेश्वर पर्वत वो स्थान है, जहां पर वामदेव ऋषि ने तपस्या की थी। इसी कारण ये स्थान वाम देवेश्वर पर्वत के नाम से विख्यात है। ऐसे में वहां पर मस्जिद होने का तो सवाल ही नहीं उठता है।
इसे भी पढ़ें: उत्तरकाशी मस्जिद मामले में एक दिसंबर को महापंचायत करेंगे हिंदू संगठन, बजरंग दल ने कहा-अवैध कब्जा
गौरतलब है कि ये हाल केवल बांदा स्थित बाम देवेश्वर पर्वत का ही नहीं है। उत्तर प्रदेश में ही गाजियाबाद, बिजनौर और मेरठ जैसी कई जगहों में यही स्थिति है।
टिप्पणियाँ