उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित एक चुनावी रैली में अपना अनुभव साझा करते हुए एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में एयरपोर्ट पर एक मौलवी से अपनी मुलाकात के बारे में बताया, जिन्होंने उन्हें ‘राम राम’ कहकर संबोधित किया।
‘योगी जी राम राम’
योगी जी ने यह किस्सा साझा करते हुए कहा, “मैं चुनाव के सिलसिले में कश्मीर गया था, जहाँ एयरपोर्ट पर एक मौलवी ने मुझे ‘ योगी जी राम-राम’ कहा। मैं अचंभित रह गया और वहाँ मौजूद एक जवान से पूछा कि ये मौलवी क्या मुझे कह रहा है? उसने कहा- हां, एयरपोर्ट अधिकारी हैरान थे। मैंने कहा- हैरान मत होइए, ये अनुच्छेद 370 हटने का असर है।
‘बंटिए मत, एकजुट रहिए’
महाराष्ट्र में अपने संबोधन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को एकजुटता का संदेश देते हुए कहा, बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। यदि हम एकजुट रहते हैं तो कोई हमें विभाजित नहीं कर सकता। उन्होंने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब अपने धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को पुनर्स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अयोध्या तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि काशी और मथुरा जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर भी विकास और गौरव की किरणें पहुँचेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है
सीएम योगी ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। ये भारत न किसी के सामने झुकने वाला है, न ही पीछे हटने वाला है। महाराष्ट्र में इस बार विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच होने वाली इस टक्कर में सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। मतदान 20 नवंबर को निर्धारित है और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
टिप्पणियाँ