अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में रिपब्लिकन पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की। राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर ट्रंप को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले सोशल मीडिया के जरिये बधाई दी और फिर दोनों के बीच फोन से भी बात हुई। बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी से प्यार करती है।
अमेरिकी चुनावों में जीत के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को फोन किया। चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की निर्णायक जीत और प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई दी। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने की बात कही। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी से प्यार करती है। उन्होंने कहा कि भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार इंसान हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की। ट्रंप ने यह भी बताया कि पीएम मोदी ही पहले वैश्विक नेता हैं जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद उन्हें सबसे पहले फोन किया।
गौरतलब है कि पिछले राष्ट्रपति चुनाव में भी ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी की खूब तारीफ की थी। नमस्ते ट्रंप जैसे बड़े आयोजन भी दोनों नेताओं की मित्रता का संदेश देते हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बांग्लादेश में हिंसा का शिकार हो रहे हिंदुओं का भी मुद्दा उठाया था। खालिस्तान के खिलाफ भी वह मुखर रहे हैं।
ट्रंप की शानदार जीत
राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने 295 इलेक्टोरेल वोट प्राप्त किए, जबकि कमला हैरिस को 226 के आंकड़े तक ही पहुंच सकीं। जीत के 270 इलेक्टोरेल वोट की जरूरत होती है। इस लिहाज से ट्रंप की यह शानदार जीत रही।
टिप्पणियाँ