उत्तराखंड

दिल्ली में बना उत्तराखंड का नया निवास, सीएम धामी ने किया उद्घाटन

Published by
दिनेश मानसेरा

उत्तराखंड ब्यूरो । नई दिल्ली चाणक्यपुरी, में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों के साथ मिलकर पूजन करते हुए नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि उत्तराखंड वास्तु शैली में निर्मित यह भवन प्रदेश की अद्वितीय कला, वास्तुकला और संस्कृति का प्रतीक है। निश्चित रूप से इस भवन के बनने से राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले प्रदेशवासियों को ठहरने की उचित सुविधा मिलेगी और उन्हें घर जैसा अनुभव मिलेगा।

राज्य सभा सदस्य और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए भवन में प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों को परोसा जाएगा, जिससे आगंतुक हमारी सांस्कृतिक धरोहर का स्वाद ले सकें साथ ही श्री अन्न, जैविक उत्पादों और उत्तराखण्ड में बने अन्य उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आगामी 09 नवंबर को प्रदेश अपने राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है, और ‘उत्तराखण्ड निवास’ का उद्घाटन इस गौरवमयी अवसर पर प्रदेश के विकास और ‘श्रेष्ठ राज्य’ के संकल्प को गति प्रदान करने का प्रतीक है। इस अवसर पर मंत्री धन सिंह रावत,प्रेम अग्रवाल, लोकसभा सदस्य अजय भट्ट, माला राज्यलक्ष्मी शाह सहित कई गणमान्य व्यक्ति, विधायक, राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

Share
Leave a Comment

Recent News