लव जिहाद

उत्तराखंड : पौड़ी गढ़वाल में लव जिहाद के बाद उबाल, लोगों ने विरोध में बंद रखा बाजार

हिन्दुत्त्वनिष्ठ संगठनों के साथ सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने आरोपी शहबाज मिर्जा को पकड़ा

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

पौड़ी गढ़वाल । जिले के पैठाणी कस्बे में बाजार बंद कर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया है। जानकारी के मुताबिक शहबाज मिर्जा नाम के मुस्लिम युवक के द्वारा  एक हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां दे कर निकाह करने के लिए दबाव डालने लगा।

इस मामले में पुलिस को जब सूचना दी गई तो आरोपी मुस्लिम युवक शहबाज मिर्जा फरार हो गया  बाद में पुलिस ने उसे कोटद्वार में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार शहबाज मिर्जा नाम का मुस्लिम युवक पैठाणी में नाई का काम करता है। युवक द्वारा 18 साल की हिंदू लड़की को सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसकी अश्लील आप तस्वीरें वायरल करने के लिए ब्लैक मेल किया जा रहा था।

इस बात की जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस को इस मामले की तहरीर दी। मामला पुलिस तक पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी पैठाणी से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल के बाद वायरलेस के जरिए सभी थाना चौकियों को सतर्क किया। आरोपी युवक को कोटद्वार पुलिस ने अपने क्षेत्र में दबोच लिया और उसे पैठाणी ले आया गया।

इस घटना के बाद पैठाणी बाजार में व्यापारियों में गुस्सा देखा गया, आज सुबह से ही व्यापारी बाजार में एकत्र हुए और उन्होंने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और एक जुट होकर मुस्लिमो से अपनी दुकानें खाली करवाने और पुलिस द्वारा सत्यापन की कारवाई करने की मांग की। व्यापारियों और हिन्दुत्त्वनिष्ठ संगठनों ने किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां  स्थाई रूप से न  रहने देने  की घोषणा भी की। लड़की और आरोपी को कोटद्वार से यहां लाया गया है।

पुलिस के अधिकारी मौके पर डटे हुए है और हालात सामान्य कराने के प्रयास किए जा रहे है। इस तरह की घटनाएं पौड़ी जिले के अन्य नगरों में पहले भी हो चुकी है जिनके खिलाफ हिन्दुत्त्वनिष्ठ संगठन अपना गुस्सा जाहिर कर चुके है। पुलिस ने आरोपी शहबाज मिर्जा के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 11/24 धारा 140(3)/ 77 BNS व 67A आईटी एक्ट पंजीकृत किया है।

पौड़ी के डीएम आशीष चौहान ने बताया कि पुलिस अधिकारी और एसडीएम मौके पर मौजूद है हालात पर नजर रखी जा रही है, युवती और युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। लोगो में इस घटना को लेकर गुस्सा है, इस पर व्यापारियों, हिंदू संगठनों से वार्ता की जा रही है।

 

Share
Leave a Comment