कोलकाता, (हि.स.)। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या और बलात्कार मामले में आरोपी सिविक वॉलंटियर के खिलाफ सोमवार को सियालदह अदालत में आरोप तय करने की प्रक्रिया पूरी हो गई। अदालत ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई 11 नवंबर से रोजाना होगी। इस मामले में आरोपित ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया और सरकार पर उसे फंसाने का आरोप लगाया।
गत नौ अगस्त की रात को आर.जी. कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। बलात्कार और हत्या का आरोप सिविक वॉलंटियर पर लगा और उसे गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के 58 दिन बाद सात अक्टूबर को सीबीआई ने अपनी पहली चार्जशीट दाखिल की, जिसमें आरोपी सिविक वॉलंटियर को घटना का मुख्य आरोपी बताया गया। चार्जशीट में उसके खिलाफ कई वैज्ञानिक और फोरेंसिक सबूत शामिल किए गए हैं।
चार्जशीट में यह भी उल्लेख किया गया है कि पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल से भी इस मामले में गहन पूछताछ की गई है। सीबीआई ने इस मामले में एक बड़े षड्यंत्र की संभावना को नकारते हुए कहा है कि जांच के बाद आवश्यक होने पर अतिरिक्त चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
सोमवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सियालदह अदालत में आरोपित को पेश किया गया। सुनवाई के दौरान उसने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, “मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया जा रहा है, और मेरे विभाग ने मुझे चुप रहने के लिए धमकाया है।”
टिप्पणियाँ