अल्मोड़ा: जिला अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में 36 से ज्यादा लोगों की मौत का अंदेशा जताया गया है। मृतकों में ज्यादातर स्थानीय लोग ही हैं।
जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम नदी और खाई में शवों की खोज कर रही है। दुर्घटना का शिकार हुई बस नैनीडांडा से सवारियों को लेकर आ रही थी। बस नंबर uk.12 pa.0061 है। बस को रामनगर जाना था। बताया गया है कि यूजर्स कम्पनी की बस है। ये दुर्घटना, खतरनाक सारड बैंड के पास हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार, इस हादसे में मरने वालों की संख्या 36 से ज्यादा हो सकती है। जिसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घायलों को नजदीकी रामनगर अस्पताल भेजा गया है। मार्चूला क्षेत्र जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगता हुआ क्षेत्र है जहां कई संकरे मार्ग हैं। बस में कितने यात्री सवार थे इस बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ये अवश्य बताया गया है कि 42 सीटर बस थी।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: आपदा आने से घटी बाबा केदारनाथ के दर्शनार्थियों की संख्या, घोड़ा-खच्चर का हुआ 1.31 अरब का कारोबार
सीएम ने ली फोन पर जानकारी
इस बीच दिल्ली दौरे पर गए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई हैं। रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : देवभूमि में केरला स्टोरी की तर्ज पर हो रहा है लव जिहाद..?
टिप्पणियाँ