राजस्थान से चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेता की बदमाशों ने डंडों और सरियों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि ये मामला गाड़ी के किराए से जुड़ा हुआ है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में तो ये वारदात आपसी विवाद की प्रतीत हो रही है। मृतक एबवीपी नेता नरेंद्र प्रजापत के चाचा प्रेमचंद ने 6 हत्यारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। प्रेमचंद का कहना है कि वो अपने भतीजे नरेंद्र, अर्जुन सिंह, अमजद डाबला, विकास जांगिड़, सत्येंद्र और चंद्रभान शर्मा हम सभी साथ में अर्जुन सिंह की दुकान में रात में पार्टी कर रहे थे।
वहीं पर खाने-पीने के दौरान नरेंद्र ने मुझे बताया कि था कि लगभग एक सप्ताह पहले ही गाड़ी के किराए की बात को लेकर बूंटिया के रहने वाले अमित उर्फ मितला और शुभम ढाका ने उसके साथ मारपीट की थी। साथ ही उसे हत्या की धमकी दी थी। नरेंद्र के चाचा के मुताबिक, पार्टी करने के बाद हम सभी वहां से चल दिए। रात के 12 बज रहे थे। हम लोग पीछे से कार से थे, जबकि नरेंद्र अपने दोस्त अमजद के साथ बाइक से चुरू की ओर से जा रहे थे।
उसी दौरान पीछे से काले रंग की थार में सवार होकर आए बदमाशों ने नरेंद्र की बाइक को ओवरटेक करके कार आड़ी खड़ी कर दी। इसके बाद लाठी और लोहे ही रॉड से हमला कर दिया। आरोप है कि अमित ने आगे से और शुभम ने सिर के पीछे रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर में काफी चोटें भी आई। इस दौरान अमजद ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उसे भी पीटा गया। बाद में घायल अवस्था में नरेंद्र को डीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया।
बहरहाल पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी को जब्त कर लिया है। साथ ही मामले में करीब एक दर्जन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
टिप्पणियाँ