उत्तर प्रदेश

हिन्दू बस्तियों में हिन्दू संतों का भेष धर भिक्षा मांग रहे मुसलमान, गाजीपुर में सोहराब, सहजाद और नियाद, गिरफ्तार

Published by
सुनील राय

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में तीन मुस्लिम युवक पकड़े गए। तीनों मुस्लिम युवक साधु का भेष बनाकर आस-पास के इलाके में भिक्षा मांग रहे थे। स्थानीय लोगों ने शक होने पर तीनों युवकों को पकड़ा। पूछताछ करने पर इन तीनों की सच्चाई उजागर हो गई। इन तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर के कासिमाबाद बाजार में साधु बनकर तीन युवक भिक्षा मांग रहे थे। इसी दौरान वहां कुछ लोगों को इन तीनों पर शक हो गया। स्थानीय लोगों ने जब तीनों से पूछताछ की तब ये तीनों युवक हड़बड़ा गए।  बातचीत में स्पष्ट हो गया कि तीनों युवक मुस्लिम हैं और हिंदुओं को भ्रमित करने के लिए गेरूआ वस्त्र पहन कर भिक्षा मांग रहे हैं। कड़ाई से पूछने पर पता लगा कि तीनों युवकों का नाम- सोहराब खान, शहजाद खान और नियाद खान है।

ये तीनों उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। शिव जी गुप्ता की तहरीर पर एफआइआर दर्ज की गई।  पुलिस ने बताया कि ये लोग पिछली कई पीढ़ी से इसी प्रकार गेरुआ रंग का कपड़ा पहनकर हिंदू बस्तियों मे घूम कर भिक्षा मांगते आ रहे हैं।

Share
Leave a Comment