इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में दिवाली के अवसर पर सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। रविदासपुरा इलाके में पटाखे फोड़ रहे बच्चों को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू घरों पर पथराव कर दिया, वाहनों में तोड़फोड़ की और कुछ स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुईं। इस तनावपूर्ण माहौल में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। हालात को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
घटना का पूरा विवरण
इंदौर का छत्रीपुरा क्षेत्र हिंदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाला इलाका है। शुक्रवार को रविदासपुरा इलाके में कुछ बच्चे दिवाली के अवसर पर पटाखे फोड़ रहे थे। आरोप है कि इस पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और उनके बीच बहस शुरू हो गई। इस विवाद ने जल्द ही सांप्रदायिक रूप ले लिया, और कुछ ही देर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। इसके बाद उग्र भीड़ ने हिंदू घरों पर हमला कर दिया और वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। कुछ वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया गया। सोशल मीडिया पर घटनास्थल के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें उग्र भीड़ द्वारा मजहबी नारे लगाते हुए उत्पात मचाते देखा जा सकता है।
प्रशासन का बयान और स्थिति नियंत्रण में
इंदौर के डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने जानकारी दी कि यह घटना दोपहर करीब दो बजे की है, जब बच्चों के पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई। प्रशासन ने तत्काल पुलिस बल की तैनाती कर दी, और हालात को काबू में किया गया। डीसीपी ने बताया कि जिन लोगों को चोटें आईं हैं, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जांच और कानूनी कार्यवाही
प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है ताकि जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का संकल्प लिया है।
शहर में सुरक्षा का माहौल
इस घटना के बाद पूरे इंदौर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जो संवेदनशील माने जाते हैं। प्रशासन के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है और अफवाहों से बचने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।
Leave a Comment