उत्तराखंड

उत्तराखंड: कार्तिक अमावस के दिन सीएम धामी ने किया बाबा केदारनाथ का जलाभिषेक

Published by
दिनेश मानसेरा

केदारनाथ: कार्तिक अमावस, दीपावली के दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के दर्शन कर उनका जलाभिषेक किया और राज्य की खुशहाली की कामना की। उल्लेखनीय है कि बाबा केदार के द्वार शीतकाल के लिए 4 नवंबर को बंद होने जा रहे हैं।

आज सुबह से देहरादून से उड़ान भर कर सीएम धामी, केदारपुरी पहुंचे जहां से वे तीर्थ पुरोहितों के साथ बाबा केदारनाथ के द्वार आए और जहां से वे तुरंत ही गर्भ गृह में चले गए, जहां उन्होंने विधि विधान से बाबा केदार का जलाभिषेक किया। उसके बाद नंदीं जी भीं दर्शन आशीर्वाद लिया।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में ‘केरला स्टोरी’ की तर्ज पर हिन्दू युवती को मुस्लिम बनाने की साजिश, लव जिहाद पर एजेंसियां सतर्क

इस साल में सीएम धामी दूसरी बार बाबा के दर्शन के लिए आए हैं। केदारनाथ द्वार खुलने के बाद भी वे यहां आए थे। केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव भी है और सीएम धामी की बाबा केदार के प्रति गहन आस्था भी है, उपचुनाव से नामांकन के दिन श्री धामी और बीजेपी नेता बाबा केदार के शीत कालीन प्रवास स्थल ऊखीमठ में भी पूजा अर्चना के लिए गए थे।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : दीपावली पर पशु क्रूरता का ज्ञान देकर ट्रोल हुए गढ़वाल कमिश्नर, लोगों ने पूछा- क्या ईद पर भी लागू होगा एक्ट

आज सुबह बाबा केदारनाथ के दर्शनों जी बाद श्री धामी ने कहा कि उनकी बाबा के दर्शन से सकून और उर्जा मिलती है। पीएम मोदी भी यहां इसी लिए आते है बाबा केदार के प्रति उनकी आस्था से यहां केदार नगरी का विकास हो रहा है। पीएम मोदी और हमारे द्वारा यहां के स्थल विकास कार्यों की बराबर मॉनिटरिंग की जाती रही है। आज दिवाली का शुभ दिन है इस लिए बाबा केदार के दर्शन किए। इस अवसर पर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र भी मौजूद रहे।

 

Share
Leave a Comment