देहरादून: कीर्तिनगर में नाबालिग हिंदू लड़की का कन्वर्जन कराके उसे मुस्लिम बनाने की साजिश में श्रीनगर की एक मुस्लिम युवती द्वारा ब्रेन वाश किए जाने के इनपुट मिलने से खुफिया एजेंसी चौकस हो गई है। जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर गढ़वाल ही नहीं देवभूमि उत्तराखंड में भविष्य में और भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की वारदातें सामने आने से इंकार नहीं किया जा सकता।
कीर्ति नगर में जिस नाबालिग हिंदू लड़की को सलमान ने अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसको भगा ले गया, उस लड़की ने सोशल मीडिया में अपना नाम मुस्लिम आमीन मिर्जा रखा हुआ था। जानकारी के मुताबिक, नाबालिग हिंदू लड़की कीर्ति नगर से अलकनंदा पार श्रीनगर गढ़वाल में एक मुस्लिम युवती के संपर्क में थी। बताया जाता है कि उक्त युवती उससे अपने प्रभाव में लेने के बाद उसे इस्लाम धर्म संबंधी वीडियो लिंक उसके सोशल मीडिया अकाउंट में भेजा करती थी।
सलमान और उसका साथी मोहसिन उक्त हिंदू लड़की के मोबाइल पर रिचार्ज और उसको पैसे का प्रलोभन दिया करते थे। कुछ ऐसी ही कहानी केरला स्टोरी फिल्म में भी दिखाई देती है। नाबालिग उम्र की लड़कियों को इस्लाम की कहानियां बता कर अपने मजहब की तरफ ले जाने और उनका धर्म परिवर्तन कराए जाने की घटनाएं देव भूमि में सार्वजनिक होने लगी हैं।
पूर्व में लव जिहाद की घटनाएं मुस्लिम युवकों द्वारा छद्म हिंदू नाम से की जा रही थी, खास तौर पर जौनसार बावर क्षेत्र में जनजाति समाज की हिंदू लड़कियों के साथ ऐसी घटनाएं सामने आई थी, जिसमे पछुवा देहरादून के मुस्लिम युवकों की एक के बाद एक गिरफ्तारियां हुईं और कई नाबालिग लड़कियों को वैदिक मिशन और रुद्र सेना द्वारा बचाया भी गया।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : छेड़छाड़-धर्मांतरण में सलमान सहित तीन गिरफ्तार, नाबालिग हिंदू लड़की के मामले में पुलिस का एक्शन
पुरेला, धारचूला, चमौली और अन्य क्षेत्रों में इस तरह की लव जिहाद की घटनाएं हुई है। लेकिन कीर्ति नगर की ये घटना कुछ अलग है और जिस तरह से केरल में हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण हो रहा है उसी तर्ज पर उत्तराखंड में शुरू हो गया लगता है।
बरहाल इस घटना के बाद खुफिया एजेंसियां भी इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी जांच पड़ताल कर रही हैं। पुलिस श्रीनगर में उक्त युवती की तालाश में भी है जिसने कीर्ति नगर की नाबालिग हिंदू लड़की की बरगलाया, क्योंकि वो एक लड़की का ही ब्रेनवाश नही कर रही होगी वो कई अन्य लड़कियों के ब्रेनवाश के लक्ष्य पर काम कर रही होगी।
कीर्ति नगर मामले में हिंदूवादी नेता लखपत सिंह भी चिंता जताते हुए कहते हैं कि ये बड़ी साजिश है और इस पर हमें सतर्क रहना होगा। श्री सिंह कहते हैं कि ये खुलेआम धर्मांतरण की कार्रवाई है जिस पर पुलिस प्रशासन को सख्त कानूनी प्रक्रिया अपनानी चाहिए। लखपत सिंह कहते हैं कि सोशल मीडिया में न सिर्फ हिंदू लड़कियों बल्कि हिंदू लड़कों को भी धर्मांतरण के लिए ब्रेनवाश किया जा रहा है। लव जिहाद मामले में रुद्रसेना के राकेश तोमर उत्तराखंडी कहते है हमने अब तक 37 लड़कियों को धर्मांतरण होने से बचाया है। पुलिस प्रशासन का सख्त रुख हमको चाहिए और इसको रोकने के लिए हिंदू जनजागरण भी जरूरी है।
टिप्पणियाँ